10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ, आकर्षक झूलों व मीना बाजार से आनंदित होंगे शहरवासी
राजस्व सभापति छोटू चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री ने वॉटर पार्क के लिए 15 करोड़ की स्वीकृति दी।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। जीवन में कुछ पल मोज, मस्ती और आनंद के भी होना चाहिए। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम बच्चों व परिवार के साथ समय नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए मनोरंजन हेतु महाशिव रात्रि पर्व पर दस दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। ताकि हम परिवार व बच्चों के साथ मेले में आनंद की अनुभूति प्राप्त कर कुछ पल सुकून के व्यतीत कर सके। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मंगलवार शाम को दस दिवसीय महाशिव रात्रि मेले के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को महाशिव रात्रि पर्व पर दस दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। मेला 26 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर राजस्व सभापति छोटू चौधरी ने कहा नपा अध्यक्ष द्वारा मनोरंजन हेतु मेले का आयोजन किया गया है, ताकि नगर की जनता मेले का आनंद ले सके और परिवार के साथ कुछ पल मनोरंजन कर सके। चौधरी ने कहा कि नगर में मनोरंजन के साधनों के सीमित होने से नपा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से वॉटर पार्क की योजना बनाकर 15 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है, यह नगर के लिए बड़ी सौगात होगी। नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि परिषद जनता के सुख सुविधा का ध्यान रख कर नगर के विकास के साथ साथ उनके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखती है। वाटर पार्क जनता के मनोरंजन का बड़ा साधन बन जाएगा। जो परिषद के विकास कार्य में मिल का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। अग्रवाल ने बताया कि मेला सुव्यवस्थित लगे और मेले में आधुनिक झूले व दुकान मेले में आए, इसलिए पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी के साथ पीथमपुर में लगे मेले का भी निरीक्षण किया था। मेले में आधुनिक झूले, कॉस्मेटिक व मीना बाजार के साथ फ्रूट जोन अलग से बनाया गया है। मेले में आने जाने हेतु व्यवस्थित मार्ग छोड़े गए है, ताकि आवागमन में किसी भी तरह का जाम या परेशानी ना हो।
16 सीसीटीवी कैमरों से नजर-
मेले में पर्याप्त विद्युत रोशनी की गई है इसके अतिरिक्त वाहन पार्किंग की पृथक से व्यवस्था की गई है। मेले की सुरक्षा के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसमें पार्किंग स्थल पर भी कैमरे से नजर रखी गई है। इसके अतिरिक्त मेले में पुलिस व्यवस्था के साथ महिला पुलिस हेतु जिला पुलिस निरीक्षक को भी पत्र लिखा गया है। कार्यक्रम में मंचासीन में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, छोटू चौधरी, प्रकाश निकुम, कमल पाटिल, अनिता धामोने, ललिता शर्मा, इकबाल शाह, वली शेख थे। कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, सुरेश गर्ग, लक्ष्मी शर्मा, कांतादेवी यादव, प्रिंस शर्मा, रोहित गर्ग, विवेक छाबड़ा, विवेक तिवारी, प्रखर शर्मा लला कृष्णा पालीवाल, नंदा गुर्जर, ज्योत्सना अग्रवाल, रामेश्वर पालीवाल, लेखापाल दयानंद पाटीदार, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, संतोष वर्मा, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे।
मेले का निरीक्षण कर झूलों का आनंद लिया-
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नपा अध्यक्ष, पार्षद व कार्यकर्ताओं ने मेले का निरीक्षण कर आकर्षक झूले नाव, ड्रेगन झूले में बैठकर झूले का आनंद भी लिया।