सेंधवा। त्रिवेणी धाम से आए संतो के सानिध्य में मंगलवार को होगा फाग उत्सव, सुबह देंगे जगद्गुरु दर्शन ,दोपहर में होगी प्रसादी

सेंधवा रमन बोरखड़े। फाल्गुन के महीने में परंपरा अनुसार त्रिवेणी धाम के संतों के सानिध्य में फाग उत्सव का आयोजन मंगलवार को होगा। जिंसमे जगद्गुरु रामानंद सम्प्रदाय के त्रिवेणी धाम से आये आचार्य श्री खोजी जी द्वाराचार्य श्री श्री 1008 श्री रामरीछपालदास जी महाराज व उनके संग आये संतो के सानिध्य में श्री सीताराम सजीव विग्रह के सामने फाग भजनों पर जमकर होरी खेली जाएगी। यह परंपरा रामानंदाचार्य सम्प्रदाय के विश्व प्रसिद्ध जगदगुरु पद्म श्री विभूषित साकेत वासी त्रिवेणी धाम राजेस्थान के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री नारायण दास जी महाराज जी एवं उनके सेंधवा के शिष्यों द्वारा शुरू की थी। जिसके बाद निरंतर यह परंपरा चली आ रही है। वर्तमान त्रिवेणी धाम पीठाधीश्वर खोजी जी द्वाराचार्य श्री श्री 1008 श्री राम रिछपाल दासजी महाराज व उनके साथ आए संतो द्वारा इस वर्ष भी मंगलवार को फाग उत्सव शहर के श्री नारायणदास अस्पताल परिसर में मनाया जावेगा। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक महाराज जी द्वारा भक्तों को दर्शन व नाम दीक्षा दी जावेगी। उसके बाद 10 बजे के बाद फाग उत्सव शुरू होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद महाआरती व दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस दौरान सदगुरुदेव भगवान अपने आशीर्वचन मौजूद भक्तो को देंगे।