
पचास से अधिक गायकों ने लताजी को शिद्दत से याद किया
किशोर का चिंतन म्युजिक क्लब एवं संगीत सेवा सहारा की ओर से कमल कामले एवं हरि अग्रवाल का सम्मान
इंदौर, । किशोर का चिंतन म्युजिक क्लब एवं संस्था संगीत सेवा सहारा के तत्वावधान में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर ‘एक प्यार का नगमा‘ संगीतमय आयोजन में 50 से अधिक कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सदगुरू अण्णा महाराज के सानिध्य में पं. योगेन्द्र महंत एवं विनय जैन के आतिथ्य में प्रख्यात वायलिन वादक कमल कामले एवं समाजसेवी हरि अग्रवाल का सम्मान किया गया।
संस्था की प्रमुख संरक्षक रेखा रावल एवं अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष लताजी की पुण्यतिथि पर देश के किसी एक कलाकार को 5100 रु. नकद एवं उक्त सम्मान प्रदान किया जाता है। इस बार गांधी हाल स्थित अभिनव कला समाज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, महू, खरगोन एवं इंदौर सहित शहरों एवं कस्बों के कलाकार आए थे, जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से लताजी को शिद्दत से याद किया। संस्थान की ओर से दो माह पहले ही 128 घंटे लगातार गायन का विश्व कीर्तिमान लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में बनाया जा चुका है। इस आयोजन में सदगुरू अण्णा महाराज ने लता संगीत सेवा सहारा एवं लता इंदौरी पुरस्कार से प्रख्यात वायलिन वादक कमल कामले एवं धर्म तथा संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर सेवा कर रहे समाजसेवी हरि अग्रवाल का भी सम्मान किया। अंत में कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पगारे ने आभार माना।