धारमुख्य खबरे

एसडीओपी ने पुलिस की ‘बेटी की पेटी’ पहल की छात्राओं को दी जानकारी, कहा – जो बेटियां शिकायत करने से डरती है उन्हें जागरूक कर उनका सहयोग करें

आशीष यादव धार

सरदारपुर अनुभाग में धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में तथा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने पुलिस द्वारा शुरू की गई ‘बेटी की पेटी’ पहल को लेकर सोमवार को श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओ को जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए पुलिस बेटियों के साथ खड़ी हैं। जो आवारा मनचले असामाजिक तत्व बच्चियों को अकेली देखकर अश्लील फब्तियां कसकर अथवा छेड़खानी करके उनका लैंगिक उत्पीड़न करने की फिराक में रहते हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो इसकी जिम्मेदारी सभी की है। एसडीओपी ने उपस्थित छात्राओ से कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है या कमेंट कर रहा है तथा किसी भी तरह का अगर कोई लैंगिग उत्पीड़न कर रहा है तो उसके लिए आप ‘बेटी की पेटी’ में अपनी शिकायत डालें। इसके अलावा ‘बेटी की पेटी’ पर मेरा मोबाइल नम्बर भी लगाया जाएगा। अगर आप चाहें तो मुझे सीधे आपकी शिकायत एसएमएस या व्हाट्सएप कर सकती है या फोन के माध्यम से भी अवगत करवा सकती हैं। आपकी शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीओपी ने उपस्थित छात्राओ से कहा कि जो बेटियां शिकायत करने से डरती है उनकी साथी लड़कियां उनका सहयोग करें। बेटी अगर चाहे तो शिकायत में वे अपना नाम गुप्त रख सकती है। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा, प्रो. आरके जैन, प्रो. डॉ. डीएस मुजाल्दा सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

‘बेटी की पेटी’ के माध्यम से महिला सशक्तीकरण दिशा में कदम –
सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि ‘बेटी की पेटी’ के माध्यम महिला सशक्तीकरण की दिशा में पुलिस एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं। सभी सार्वजनिक स्थानों पर ‘बेटी की पेटी’ जल्द ही लगा दी जाएगी। इसको लेकर हमारे सभी थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान राजगढ़, प्रदीप कुमार खन्ना सरदारपुर, हिरुसिंह रावत राजोद तथा तौसीफ अली अमझेरा भी कार्य कर रहे हैं। ‘बेटी की पेटी’ के साथ मेरा मोबाइल नम्बर भी लगाया जाएगा। प्रतिदिन पेट्रोलिंग गश्त करने वाली पुलिस पार्टियां बेटी की पेटी’ के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों को एकत्रित करे मुझे भेजेंगी। जिसके बाद शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!