बड़वानी
बड़वानी। सिलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 को लगेगा नेत्र शिविर

बड़वानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलावद में 28 फरवरी को जिला जिला प्रशासन, जिला अंधत्व निवारण समिति बड़वानी एवं शंकरा आई सेंटर इन्दौर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नेत्र चिकित्सा सहायक श्री डीके सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में मोतियाबिंद मरीजों को कैम्प स्थल से शंकरा आई सेंटर इन्दौर निःशुल्क बस द्वारा ले जाया जायेगा। मरीजो को चाय, नाश्ता, भोजना, आपरेशन, दवाईयां, चश्मा आदि निःशुल्क मिलेगा। आपरेशन कराने वाले मरीज को श्री सदगुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट गुजरात की ओर से एक कम्बल भेंट किया जायेगा। मरीज अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कापी अनिवार्य रूप से लेकर आये।