बड़वानी। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बड़वानी के नेत्र सहायक श्री अनिल राठौड़ और श्री जय नारायण कुशवाह द्वारा पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।
शिविर में विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें आँखों की देखभाल के महत्व और तरीकों पर विशेष जोर दिया गया। जिन विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाया गया। उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाकर चश्मे का नंबर निर्धारित किया जाएगा और निशुल्क चश्मे प्रदान किये जाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के नेत्र परीक्षण शिविर विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।