क्षेत्र के स्टूडेंट को इंदौर में लाइब्रेरी, स्कॉलर और आवास राशि की समस्या, विधायक बोले निराकरण कराएंगे

सेंधवा। रमन बोरखड़े। क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने इंदौर में पढ़ाई करने वाले विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों से मुलाकात की। उनकी समस्या से अवगत हुए और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बता दे पिछले दिनों विधायक मोंटू सोलंकी ने क्षेत्र के सरपंच एवं जनपद सदस्यों के साथ बैठक लेकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली थी। अब विधानसभा क्षेत्र के स्टूडेंट से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली । स्टूडेंट की सबसे बड़ी समस्या लाइब्रेरी है। कई स्टूडेंट आर्थिक तंगी से लाइब्रेरी ज्वाइन नहीं कर पाते हैं। उनके लिए विधायक ने इंदौर में निःशुल्क लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन भी दिया है।
स्टूडेंट की प्रमुख समस्या स्कॉलर राशि और आवास राशि और बैकलॉग पदों के संबंध में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसे विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। सरदार नरगावे एवं बिनाज्या नावडे ने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई विधायक जीतने के बाद इंदौर आया और स्टूडेंट से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी। सरदार नरगावे, वीरेंद्र सोलंकी, बिनाज्या नावडे, शेखर खरते आदि छात्रों ने विधायक को समस्या बताई।