सेंधवा। 25 सालमें पहली बार स्नातक में प्रति पाठ्यक्रम 800 रूपए एवं स्नातकोत्तर में प्रति पाठ्यक्रम 1000 रुपए बढ़ाए
- वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न।

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को जनभागीदारी समिति की बैठक डॉ. रैलाश सेनानी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति सचिव डॉ जीएस वास्कले ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णय में से कौन-कौन से कार्य हुवे उससे अवगत कराया। जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. एमएल अवाया ने बैठक का संचालन करते हुए बिन्दुवार एजेंडा रखा।
उक्त एजेंडा के अनुसार निम्न
1 जनभागीदारी/स्ववित्त से संबंधित शिक्षण शुल्क बढ़ोतरी करने संबंधी प्रस्ताव पर स्नातक में प्रति पाठ्यक्रम 800 रूपए एवं स्नातकोत्तर में प्रति पाठ्यक्रम 1000 रुपए बढ़ाए गए। यह बढ़ोतरी विगत पच्चीस सालों से सफलता पूर्वक चले आए रहे स्ववित्त के कोर्स में पहली बार कि गई।
2 जनभागीदारी से कार्यरत अतिथि विद्वान/कार्मचारियों के वेतन बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव में दैनिक वेतनभोगी भोगी कर्मचारियों के वेतन 50 रुपये प्रति दिन एंव शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है ।
3 ग्रंथालय में इन्वर्टर लगाने, नवीन अध्ययन कक्ष में इशु विंडो लगाने संबंधी प्रस्ताव पर अगली में विचार किया जाएगा।
एवं ग्रंथालय सहायक की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव पर सहमति दी गई।
4 जनभागीदारी/स्ववित्त से कार्यरत अशैक्षणिक कर्मचारियों को स्थायीकर्मियो को विनियमित करने की योजना के अन्तर्गत स्थायीकर्मी का लाभ दिये जाने संबंधी प्रस्ताव में पद स्वीकृति के लिए शासन को मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा।
5 स्नेह सम्मेलन 2024-2025 के संबंधी प्रस्ताव पर महामहिम राज्यपाल एंव माननीय उच्च शिक्षा मंत्री से तिथी मिलने के पश्चात आयोजित किया जाएगा।
6 पुराने विज्ञान भवन के चैनल की मरम्मत संबधी प्रस्ताव पर अनुमति दी गई।
7 क्रीड़ा विभाग में अधिक व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु प्रस्ताव इस संबंध में अगली बैठक में प्रस्ताव रखने पर सहमति ।
8 रवि शुक्ला (कम्प्यूटर सहायक)के त्यागपत्र देने पर वरिष्ठता सूची में अगले क्रम पर अंकित कम्प्यूटर सहायक की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव नियमानुसार विज्ञप्ति निकाल कर भर्ती कि जाए।
9 भौतिक विभाग में कम्प्यूटर मशीन उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव अगली बैठक में निर्णय किया जाएगा।
10 कम्प्यूटर लैब में कुलर क्रय संबंधी प्रस्ताव पर अगली बैठक में रखा जाए।
11 स्ववित्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों को वर्ष में तीन दिवस की ऐच्छिक अवकाश की पात्रता दी गई।
इस बैठक में श्री बद्री प्रसाद शर्मा, श्री विनोद तिवारी, श्री सुनील नरगावे (विधायक प्रतिनिधि), श्री सोनु पालिवाल, श्री अमर सिंह नार्वे (लोक निर्माण विभाग), श्री नरेन्द्र भालसे, डॉ संतोषी अलावा, डॉ दिनेश कनाडे,डॉ महेश बाविस्कर उपस्थित थे ।