धारमुख्य खबरे

सभी विषयों की आंसर शीट में बार क्यूआर कोड सिस्टम 47 स्कूलों की साम्रगी पहुँचाई 56 की आज देगें।

बोर्ड परीक्षा में एक समान उत्तर को माना जाएगा सामूहिक नकल उत्तर पुस्तिका में नोट या पर्ची निकली तो केंद्र जिम्मेदार।

आशीष यादव धार

जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही ऐसे ही विभाग भी अपनी तैयारी कर रहा है वही आज धार स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में 10 वीं और 12 वीं की सामग्री वितरण की गई जिसमें आज 47 केंद्रों की सामग्री दि है वही आज 56 केंद्रों की सामग्री बाटी जाएगी। वही सहायक आयुक्त जनजाति मनीषा गौतम व शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा उत्कृष्ट प्राचार्य अमिता बाजपाई की निगरानी में बांटी गई। शिक्षा मंडल के द्वारा जारी किए गए प्रवेश-पत्र पर छपे बारकोड में परीक्षार्थी का नामांकन नंबर, फोटो, नाम और हस्ताक्षर को अपलोड किया है। ताकि कोई भी फर्जी विद्याथी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता। सैकड़ों विद्यार्थियों में कई बार फर्जी व्यक्ति शामिल होकर परीक्षा दे देता था। इस समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के प्रवेश-पत्र में बारकोड लगाने का नवाचार किया है। बोर्ड परीक्षा के लिए वेबसाइट पर डाले गए प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने के लिए परीक्षा कियोस्क पर पहुंच रहे हैं।

आंसर शीट न बदले, इसलिए क्यूआर कोड सिस्टम:
प्रदेश में पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 वीं और 12 वी के विषय की आंसर शीट में क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया था। माशिमं ने प्रयोग सफल होने पर इस बार बोर्ड की दोनों कक्षाओं के सभी विषयों की आंसर शीट में क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू कर दी है। जिसे बच्चो को परेशान नही होना पड़ेगा। वही पिछली बार परीक्षा विभाग ने ओएमआर सीट का भी प्रयोग किया था जो इस बार सभी विषयों में होने वाला है।

रवाना ह्यो गई परीक्षा सामग्री:
प्रश्न पत्रों एवं कापियों में मंडल ने बदलाव किया है, जहां प्रश्नपत्रों में चार सेट ए, बी, सी एवं डी रखे गए हैं, वहीं कापियों में बार कोड डाला गया है। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को धार के एक्सीलेंस स्कूल से परीक्षा सामग्री का वितरण कर दिया गया है वही परीक्षा सामग्री लेने केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष समन्वय संस्था से अपने अपने परिवहन की व्यवस्थाओं से पहुचाई गई है। इन्हें परीक्षा केंद्र के नजदीकी जिले के सभी थानों एवं चौकियों में रखा जाएगा व परीक्षा वाले दिन कलेक्टर व आयुक्त द्वारा गठित दल इसे स्कूल तक पहुचाने का काम करेंगे। वही इस बार परीक्षार्थी, शिक्षक व मूल्यांकनकर्ता का समय बचेगा बता दें कि पिछली उत्तर पुस्तिका उपयोग में ली गई थी। इस बार प्रत्येक विषय में एक ही उत्तर पुस्तिका के उपयोग से परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों व शिक्षकों को रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां अंकित करने में समय व्यर्थ नहीं जाएगा । साथ ही मूल्यांकन कर्ताओं को भी आसानी होगी ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले दो अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न:
इस बार दोनों कक्षाओं के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले दो अंकों की लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा होगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराने के निर्देश दिए गए हैं। 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराई जा रही है। अभी छमाही परीक्षा के आकलन के बाद विशेष कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के दिन भी कक्षाएं लगाकर सवाल हल कराए जाएंगे। सभी स्कूलों में वार्डन शिक्षक को पांच विद्यार्थियों की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों कक्षाओं में कमजोर विद्यार्थियों को चयनित किया गया है, उनकी विशेष तैयारी कराई जा रही है।

सख्त है शिक्षा विभाग पास करने की करते अपील:
कई छात्र कॉपियों में नोट रख देते हैं और उसके साथ पास करने की गुहार भी लगा देते हैं। इसके अलावा पर्ची भी निकलती है, जिसमे माता पिता नहीं होने, गरीब होने जैसी बात लिखकर पास करने की अपील करते है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षक भी यह रास्ता परीक्षार्थियों को दिखाते हैं। इस बार नोट निकलने पर परीक्षा केंद्र परेशानी में आ सकता है, क्योंकि ऐसे केंद्रों पर लगाम कसने के लिए इस बार बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। अब ऐसा हुआ तो केंद्र को ही बोर्ड जिम्मेदार मानेगा। इतना ही नहीं, 10 में से 3 कॉपी में अगर उत्तर एक जैसे मिले तो नंबर तो कटेंगे ही इसके साथ साथ सामूहिक नकल का मामला इसे माना जाएगा। यही एक्शन एक ही कॉपी में एक से अधिक हैडराइटिंग पाए जाने पर होगा।

फैक्ट फाइल:
कक्षा 12 वीं
25 फरवरी से परीक्षा शुरू
103 परीक्षा केंद्र
14 अतिसंवेदनशील केंद्र
20 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

कक्षा 10 वीं
27 फरवरी से परीक्षा शुरू
103 परीक्षा केंद्र
14 अतिसंवेदनशील केंद्र
27 हजार 107 परीक्षार्थी होंगे शामिल
फैक्ट फाइल:

तैयारी पूर्ण हो गई है:
जिले में होने वाली 10 वीं 12 वीं की परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है वही सामग्री वितरण भी हो रही है। परीक्षा को लेकर कर्मचारियों को उनके दायित्व भी दे दिए गए हैं। वही बच्चे परीक्षा को लेकर तनाव नही ले जिले में 25 फरवरी से हाई स्कूल एव हायर सेकेण्डरी की परीक्षा शुरू होना है।
लक्ष्मण देवड़ा जिला शिक्षा अधिकारी धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!