बड़वाह। बड़वाह में नशे के कारोबारियों पर पुलिस का कसने लगा शिकंजा…. अवैध गांजे की तस्करी करते हुए 900 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस की नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए नजर आ रहा हैं। पुलिस लगातार अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही करते आ रहे हैं। बुधवार को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को थाना क्षेत्र के ग्राम बड़दिया से गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम बड़दिया का राजू वर्मा अस्तरिया फाटे के पास महेश्वर रोड़ पर अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। मुखबीर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। व मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। मौके पर पुलिस टीम को देख कर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसे पकड़ा गया। आरोपी ने पूछने पर अपना नाम राजू पिता हुकुम चंद वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बड़दिया का होना बताया। व मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ 900 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपए को जप्त किया गया। आरोपी राजू के विरुद्ध NDP एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा गया।