बड़वाह। पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन पर 4 पिकअप वाहन को किया जप्त…मौके से 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने बुधवार को क्रूरतापूर्वक अवैध रूप से भरे गौवंश की 4 पिकअप वाहन को जप्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को इसकी सूचना मुखबिरों से लगी थी जो चारों वाहनों में गौ वंश भरे इंदौर से खंडवा की ओर जा रहा रहे थे।
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर से खंडवा की और चार पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक अवैध रूप से गौवंश भरकर जाने वाले हैं। जिस पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान इंदौर रोड़ भेजा गया। जहा थोड़ी देर के बाद खंडवा की और जाने वाले चार वाहनों को रोका गया। इस दौरान एक व्यक्ति पिकअप वाहन छोड़कर भाग निकला व पुलिस टीम ने सात व्यक्तियों को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पश्चात वाहनों की तलाशी ली गई। जिसमें तिरपाल के अंदर अवैध रूप से गौवंश भरे पाए गए।पश्चात सभी वाहनों का जप्त कर थाने लाया गया। पुलिस टीम ने राजस्थान पासिंग की चार पिकअप वाहनों से 12 बेलों को मुक्त कराया व सभी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध मप्र गौवंश वध प्रतिषेध व पशु क्रुरता अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया हैं।
व सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया हैं। जहां से उन्हें जेल भेजा गया हैं। सात गिरफ्तार आरोपियों में पांच राजस्थान, एक महाराष्ट्र निवासी एवं एक आरोपी बड़वाह थाने के ग्राम सिरलाय का हैं। मौके से फरार आरोपी जगदीश पिता पीरु बंजारा राजस्थान का निवासी है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं।