3 हजार रुपए की नौकरी करने वाला बना बिज़नेसमेन, अब दो लोगों को काम पर रख पूरे जिले में फैलाया कारोबार, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने बदली तकदीर।

खण्डवा । मुश्ताक मंसूरी।जिले के छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम आबूद के निवासी ईशाक खान पिता हनीफ खान मंसूरी एक केक बनाने की दुकान पर नौकरी करते थे, जिसमें उन्हें 3हजार रुपए प्रतिमाह मजदूरी मिलती थी। एक दिन उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी मिली, जिससे प्रोत्साहित होकर उन्होंने पीएमएफएमई योजना में आवेदन किया और स्वयं की बेकरी डालने का मन बनाया, जिसमें मशीनरी पर 3,48,100 रुपए का खर्च आया। जिस पर उद्यानिकी विभाग द्वारा योजना के माध्यम से 35 प्रतिशत अनुदान 1,21,835 रुपए प्राप्त हुआ। वर्तमान में उनके द्वारा केक एवं पेस्ट्री बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिमाह 900 से 950 केक एवं 400 से 450 पेस्ट्री बनायी जाती है, जिसे आसपास के क्षेत्र में जैसे – छैगांवमाखन, पंधाना, बोरगांव, सिहाड़ा, भीकनगांव एवं नेपानगर तक डिलीवरी की जाती है। इसके लिए ईशाक खान द्वारा दो व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है। ईशाक खान को प्रतिमाह 1,14,000 रू. की आमदनी होती है, जिसमें से खर्च काटकर 25 से 28 हजार रूपये का शुध्द लाभ हो रहा है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।