खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

सनावद। कॉलोनी में सड़क न बनने पर महिलाओं ने की बैठक…. बड़े बड़े गड्ढों एवं जल भराव से परेशान रहवासी….

राहुल सोनी सनावद। बाहेती कॉलोनी वार्ड क्रमांक 01 के गली नंबर 01 और 02 के रोड़ में लगातार हो रही निष्क्रियता और उपेक्षा को लेकर महिला शक्ति द्वारा बैठक कि गई। सीएमओ, इंजीनियर नपा अध्यक्ष भोपाल में थे, कॉल पर उनसे बात हुई। उनके लौटते ही कार्य में देरी पर जवाब माँगा जाएगा और कार्य प्रारंभ ना होने तक नगरपालिका का घेराव कर नगरपालिका में ही धरना दिया जाएगा।

किसी भी शहर के विकास में वहां की सड़कों का भी योगदान होता है। शहर की सड़के उस शहर की रौनक बढ़ाती है लेकिन शहर के कई वार्डो की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वार्डों में एक बार सड़क बनने के बाद लंबे समय तक पेंचवर्क ना कराने के साथ ही नवनिर्माण भी नहीं हुआ। जिसके बाद धीमी गति से सिवरेज काम के चलते सडके पूरी तरह से खराब हो गई है। हालांकि नगर पालिका ने शहर के सभी वार्डो में सडको के कामो के टेंडर बुलाकर काम शुरू कराया है लेकिन जिम्मेदारो की लेटलतीफी के चलते समय पर सडक निर्माण ना होने के परिणाम रहवासी भुगत रहे हैं।

जहां एक और चारो और विकास की बाते हो रही है शहर में हो रहे विकास कार्य भगवान भरोसे ही है। वार्ड क्रमांक 1 की बाहेती कॉलोनी हो या वैष्णव कॉलोनी सभी जगह सडको की स्थिति खराब है। बाहेती कॉलोनी की गली नंबर एक में पिछले 10 माह में सडक नहीं बन पाई। इसमें भी जिम्मेदार एक दूसरे पर मामला डालते रहे वहीं सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। रहवासियों ने बताया यहां पर ठेकेदार हर बार तारीख पर तारीख देकर चला जाता है और कई महीनो तक दोबारा पलट कर नहीं देखता। करीब 90 मीटर की सीसी सडक बनाने के बाद काम बंद है। जो कार्य किया उसकी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाएं जा रहे हैं। सडक एक समान ना होकर कई जगहो पर पानी भर जाता है।

जबकि जल भराव की समस्या से बचने के लिए ही इतने हिस्से में सीसी सडक बनाई गई थी। उसके आगे की सडक को खोद कर छोड दिया जिसके बाद उसमें बडे-बडे पत्थर व गिट्टी डाल दी गई जिससे रहवासियों को ज्यादा परेशानी आ रही है। मंगलवार को आक्रोशित महिलाओं ने कॉलोनी के चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। जहां से नगर पालिका जाकर धरना दिए जाने की बात कही लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ना होने पर सीएमओ से फोन पर चर्चा की। बडी संख्या में एकत्रित हुई महिलाओं ने पत्थरो पर बैठकर ही विरोध जताजाया। टुकडे-टुकडे में बनाई जा रही इस सडक का काम अधर में लटक गया है।

स्थानीय रहवासी शुभम शर्मा ने बताया नपा व पार्षद की बड़ी लापरवाही इस सड़क के निर्माण में नजर आ रही है। यदि संबंधित ठेकेदार समय अवधि में कार्य नहीं पूरा कर पा रहा है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन जिम्मेदारो द्वारा सड़क निर्माण की तारीख पर तारीख दी जाती है लेकिन कार्य शुरू नहीं होता। आधे से अधिक हिस्से पर ठेकेदार ने सिर्फ पत्थर डालकर छोड़ दिए है जिससे वाहन चालक व रहवासी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रहवासियों ने सीएमओ से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बुधवार को मौके पर पहुंचकर इस संबंध में आगे किए जाने वाले कार्य की जानकारी देने की बात कही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!