खंडवा में कलेक्टर का सम्माननीय कदम,जनसुनवाई में शिकायकर्ता को कुर्सी पर बैठाकर सुन रहे समस्याएं ।

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।जनसुनवाई आम लोगों की समस्याएं सीधे कलेक्टर व संबंधित विभागों के अफसरों तक पहुंचाने के लिए होती हैं। सरकार ने इसीलिए सप्ताह में एक दिन मंगलवार को ऐसा जन-मेला लगाया है। कलेक्टर को कागज पहुंचता है। संबंधित विभाग के अफसर को पहुंच जाता है। कार्रवाई होने लगती है।
अभी तक कई बार शिकायत करने वालों को धक्के खाना पड़ते थे। कई बार तो भीड़ के कारण धक्के खाते हुए बे-इज्जत भी हुए हैं। अब नए कलेक्टर ने यहां पहुंचने वालों के लिए नई व्यवस्था बनाई है। एक-एक से शिकायतकर्ता हाल में पहुंचता है। उसे कुर्सी पर बैठाया जाता है। शिकायकर्ता घबराए नहीं। ऐसी व्यवस्था की गई है। उससे आवेदन लेकर समस्या को समझा भी जाता है। संबंधित विभाग के अफसर से सवाल-जवाब होते हैं। इसी प्रक्रिया से लोग खुश भी हैं। आधी समस्या तो शिकायतकता को मिले सम्मान से ही हल हो रही है।
———-