धारमुख्य खबरे

पुलिस की बड़ी सफलता : तेलंगाना में 25 लाख की चोरी का आरोपी धार से गिरफ्तार

चैन्नई से हैदराबाद जाने वाली बस से किया था 25 लाख का बैग चोरी

आशीष यादव धार

धार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तेलंगाना राज्य में 25 लाख रुपये की चोरी कर फरार हुए आरोपी अशरफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 25 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के में फरियादी से चैन्नई से हैदराबाद जाने वाली बस में से 25 लाख रुपये से भरे बैग चोरी के कर फरार हुवे आरोपी अशरफ निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर फरार हो गया था। आरोपी की धरपकड़ के कलए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वाराुनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर अनु बेनिवाल के नेतृत्व में सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

17 फरववरी को सायबर सेल व धार टीम व तेलंगाना पुलिस टीमा को मुखबिर से सूचना पर तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के फरार आरोपी अशरफ खान पिता हाजी रोशन निवास खेरवा जागीर थाना मनावर को पकड़कर चोरी किए गए 25 लाख व वारदात में उपयोग की गई कार MP-09-DU-9680 बरामद की गई।

इनका रहा योगदान – आरोपी अशरफ को गिरफ्तार करने में सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल, उन निरीक्षक विनय परमार, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौड, प्रधान आरक्षक राजेश, बलराम भंवर, ललित, भानुप्रताप सिंह राजपूत, रोहित नरगावे, प्रशांत सिंह चौहान, राहुल बांगर, अंकित रघुवंशी, राघवेन्द्र व तेलंगाना राज्य के निरीक्षक जितेन्द्र रेड्डी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!