इंदौरधारमध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

मोबाईल की दोस्ती से बढ़ते मौत के अपराधों को छुपाया नहीं जा सकता…. बढ़ रहे महिला अपराधों के मामले

बीतें दिनों हुई वारदातों में का सोशल मीड़‍िया कनेक्‍शन, इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती के बाद युवती से दुष्‍कर्म

आशीष यादव धार

इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज लोगों पर जमकर चढ़ रहा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर लोग घंटों बिता देते हैं, लेकिन इसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधों में वृद्धि हुई है। जिले में बीते दिनों हुई वारदातों में सोशल मीडिया का एंगल निकल कर सामने आया है, जहां किसान को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर बंधक बनाकर मारपीट कर लाखों की डिमांड करना, युवती के अश्लील फोटो वायरल होने के बाद सुसाइड, महू की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म और पीथमपुर के सेक्‍टर 01 में स्नैपचैट पर नाबालिग के फोटो वायरल करने जैसी वारदातें हुई हैं। सभी में सोशल मीडिया का एंगल निकला जिसमें सायबर सेल की मदद ली गई। वही आज के आधुनिक जमाने मे सोशल मीडिया में अपने कदम तो जमा लिए मगर कुछ जगह इसके कही हानिकारक प्रभाव भी पड़ रहे है।

जागरुक्‍ता के लिए चलाए अभियान:
सायबर अपराधों की बढ़ती संख्‍या के लिए पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा अपराधों प्रति जगारुक करने के लिए मध्‍यप्रदेश में सायबर सुरक्षा, सेफ क्‍लिक जैसे अभ‍ियान चलाए गए। स्कूल-कालेजो में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, ग्रामीण कस्बे के हाट-बाजार, शैक्षणिक संस्थाऩों में सायबर जागरुकता के लिए सोशल मिडिया फ्राड व फायनेंशियल फ्राड आदि सायबर अपराधों की जानकारी देकर इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक कर पम्पलेट का वितरण किया गया, उसके बावजूद अपराध थमने का नाम नही ले रहे है।

केस 1
किसान को हनीट्रैप में फंसाया:
बीतें दिनों हरदा के एक किसान को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर धार की इंद्रापुरी कॉलोनी में पांच लोगो ने बंधक बनाकर लाखों की डिमांड की थी, मामला जब कोतवाली पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों किसानों को उनके जाल से छुड़ाकर दो युवती सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया था। बाद में किसान का परिचित की मामले का मास्‍टरमाइंड निकाला। इस केस में फेसबुक पर दोस्‍ती होने के बाद ही किसान धार मिलने आया था।

केस 2
इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती के बाद दुष्‍कर्म:
कोतवाली थाने पर दर्ज एक प्रकरण में महू की युवती से इंस्‍टाग्राम दोस्‍ती के बाद दुष्‍कर्म हुआ था। पीड़‍िता ने पुलिस को बताया कि हैप्‍पीविला कॉलोनी निवासी युवक से इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती हुई थी। दोस्‍ती के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियों भी बना लिए। जब युवक से शादी की बात कही तो उसेने गालिया देते हुए शादी करने से मना कर दिया। कोतवाली पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

केस 3
आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने से आहत पीड़‍िता ने किया सुसाइड़:
शहर के कुम्‍हारगढ़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती ने चुहे मारने की दवाई खाने से मौत हो गई थी। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी राहुल ने ‘राहुल किंग लवर’ नाम से इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई थी। घटना वाले दिन उसने युवती के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। इससे आहत होकर रामकन्या ने चूहे मारने की दवाई खा ली। तीन दिन अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद उसने दम तोड़ दिया था।

केस 4
स्‍नैपचैट पर कर दिए अश्‍लील फोटो अपलोड़:
पीथमपुर के सेक्‍टर 1 निवासी नाबालिग से छेड़छाड की घटना हुई। आरोपी दुर्गेश झरबड़े पिता जियालाल ने नाबालिग से छेड़छाड कर उसकी अश्‍लील तस्‍वीरें खींचकर स्‍नैपचैट पर वायरल कर दी। घटना से पुरे परिवार सदमें में है। पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!