खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। नर्मदा रोड़ कॉलेज के सामने दो वाहनों की टक्कर…कोई जनहानि नहीं…बड़ा हादसा टला

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित शासकीय महाविद्यालय के सामने रेवा नगर के रोड़ से निकलने के दौरान एक मैजिक वाहन को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह नपाध्यक्ष के निवास के समीप लगे एक बोर्ड को उखाड़ते हुए खड़ा हो गया।
गनीमत रही कि कोई राहगीर या अन्य कोई वाहन मौके पर नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसी दौरान एक रेत के डंपर को गलत साइड से ओवरटेक करने के दौरान एक कार का साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दोनों ओर से ट्रैफिक जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात सुचारू करवाया।
रहवासी पिंटू बंसल ने बताया कि घटना के समय मौके पर कोई स्कूल वाहन व बच्चे नहीं थे। बोर्ड की वजह से उसे मैजिक वाहन तोड़कर रुक गया। नहीं तो मकान में घुस जाता।