बड़वाह। बलवाड़ा के 19 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी…पुलिस जांच में जुटी…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से 19 किलोमीट दूर ग्राम बलवाड़ा के मोरीपुरा के रहने वाले 19 वर्षीय रोहित पिता गंगु जाति मानकर ने सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से घर के समीप एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली हैं।
युवक के परिजन राकेश ने बताया कि मृतक रोहित के मम्मी पापा और बहन सब सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो भाई पास में नहीं था। गांव वालों ने सुबह बताया रोहित घर के पीछे खेत में पेड़ पर लटका हुआ हैं। तभी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। व घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही बलवाड़ा पुलिस के एएसआई दिनेश डाबर, सुनील अहिरवार, राहुल वर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक टैक्टर चलाने का कार्य करता था। व उसकी शादी नहीं हुई हैं। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।