
अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इंदौर बिजली कंपनी को सुयश
इंदौर। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल में 46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। प्रदेशभर की विद्युत कंपनियों के कार्मिकों की इस प्रतियोगिता में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की इंदौर क्षेत्रीय टीम को महती सफलता मिली है। मुख्य अभियंता एसआर बमनके ने बताया कि वाद्ययंत्र सुगम संगीत प्रतियोगिता में इंदौर के जुगलकिशोर गोदने विश्वकर्मा को प्रथम स्थान मिला, दूसरा स्थान भी इंदौर के सौरभ दुबे को मिला। इसी तरह गायन सुगम संगीत महिला वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर की कु. पूर्वा मंडलोई को मिला, दूसरा स्थान भी इंदौर की श्रीमती कीर्ति शर्मा को प्राप्त हुआ। गायन शास्त्रीय संगीत महिला वर्ग में कु. पूर्वा मंडलोई को तीसरा स्थान मिला। काव्यपाठ में तीसरे स्थान पर इंदौर के ही सर्वज्ञ शुक्ला रहे। इन सफल कार्मिकों को कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता वाणिज्य श्री रवि मिश्रा आदि ने बधाई दी हैं।