धारमुख्य खबरे

क्यूआर कोड स्कैन करते ही परीक्षार्थी की पूरी डिटेल सामने आएगी विद्यार्थी दूसरी बार नकल करते पकड़ाए तो पूरी परीक्षा से होना पड़ेगा वंचित

माशिमं नकल रोकने के लिए नए निर्देश जारी केंद्राध्यक्ष या इनविजिलेटर से बदतमीजी भी पड़ेगी छात्र को भारी

आशीष यादव धार

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) हर तरह से कसावट लाकर इसमें नकल, सामूहिक नकल और अन्य अव्यवस्थाओं पर निर्देश जारी कर रहा है। माशिमं के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में नकल और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर इस बार विशेष निगरानी होगी, जिसमें क्यूआर कोड स्कैनिंग से परीक्षार्थियों की पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और ऑनलाइन निगरानी भी होगी।

वीडियोग्राफी और ऑनलाइन मॉनिटरिंग:
परीक्षा केंद्रों पर इस बार हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी लागू किया गया है। इससे अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई अनुचित गतिविधि होती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा:
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड जोड़ने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थी अंदर जाने दिया जाएगा। जब परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे, तो उनका क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा। स्कैनिंग के बाद संबंधित परीक्षार्थी की नाम, फोटो, पंजीयन नंबर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण विवरण तुरंत स्क्रीन पर दिखेंगे। इससे किसी भी प्रकार की फर्जी प्रविष्टि, डुप्लीकेट प्रवेश पत्र या अनधिकृत परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकेगा।

दुर्व्यवहार पर भी कार्रवाई:
माशिमं ने जारी निर्देश में कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया और वह केंद्राध्यक्ष से दुर्व्यवहार व मारपीट करता है तो उसके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज होगी वरन उसे भी पूरी परीक्षा से ही वंचित कर दिया जाएगा और आगे भी वह भविष्य में भी बोर्ड परीक्षा देने के लिए अयोग्य हो जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों पर अंकुश लगाने की भी तैयारी की है जो आदतन नकलची है। कोई परीक्षार्थी एक से अधिक बार परीक्षा में नकल करते पाया जाता है और उसका केस बनता है तो उसे पूरी परीक्षा से ही बाहर कर दिया जाएगा। उसके बचे हुए प्रश्नपत्र नहीं लिए जाएंगे।

फोटो लेकर एप पर अपलोड करना पड़ेगा:
केंद्राध्यक्ष के साथ पुलिस थाने और केंद्र के बाहर फोटो लेना पड़ेगी। पुलिस थाने और परीक्षा केंद्र के बाहर ली गई फोटो को कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के एप पर अपलोड करना पड़ेगा। कलेक्टर प्रतिनिधि को ऐसी फोटो लेना होगी कि उसके बैकग्राउंड में पुलिस थाना और परीक्षा केंद्र का नाम और पता स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इस दौरान उनकी लोकेशन ट्रेस की जाएगी। जहां पर नेटवर्क की समस्या है। वहां पर ऑफलाइन ही फोटो और जानकारी अपलोड करना पड़ेगी। नेटवर्क में आने के बाद वे ऑटोमेटिक सबमिट हो जाएगी। परीक्षा के समय सभी के मोबाइल बंद थे या नहीं। इसकी भी पुष्टि कलेक्टर प्रतिनिधि ही करेंगे।

ये हैं खास निर्देश
●दो बार केस बनने पर विद्यार्थी की शेष परीक्षा नहीं ली जाएगी।
●ऐसे विद्यार्थियों की संपूर्ण विषयों की परीक्षा निरस्त हो जाएगी
■ ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं करते हुए निरस्त कर दिया जाएगा।

छात्र संख्या

फैक्ट फाइल:
297 शा हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शालाएं है जिले में।
103 परीक्षा सेंटर
14 सवेंदनशील सेंटर
47 हजार विद्यार्थियों दर्ज
103 केंद्राध्यक्ष ओर सहायक केंद्राध्यक्ष रहेंगे नियुक्त।

कक्षा दसवीं
नियमित विद्यार्थी – 27 हजार 107
कक्षा 12वीं
नियमित विद्यार्थी – 20 हजार

टीम बनाई है:
बोर्ड परीक्षा के सबन्ध में तैयारियां अंतिम दौर में है 21 फरवरी से सामग्री का वितरण होगा।गोपनीयता ओर नकल रोकने के लिए भी उड़न दस्ता गठित कर दिया है।
लक्ष्मणसिंह देवड़ा जिला शिक्षा अधिकारी धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!