एक और सौगात आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थी देश दुनिया के खबरों के साथ लाइब्रेरी के माध्यम से अच्छी पढ़ाई भी कर सकेंगे, ,,मंत्री श्री शाह,,

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। गांवो में ई लाइब्रेरी योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्ञान और कल्पना की दुनिया से जोड़ना है। यह योजना बच्चों को स्वयं अध्ययन के लिए प्रेरित करती है, और उन्हें विभिन्न विषयों में रुचि विकसित करने में मदद करती है, यह बात हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश शासन में जनजातिय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने रोशनी और पटाजन में वन विभाग द्वारा संचालित ई लाइब्रेरी के लोकार्पण एवं स्कूलों में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं, मंत्री श्री शाह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के देश का भविष्य है पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित कराना हम सबका दायित्व है ताकि यह विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने कदम को आगे बढ़कर अपने परिवार देश का नाम रोशन कर सके, मंत्री श्री शाह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार स्कूल विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही हैं पाठ्य पुस्तिका,ड्रेस से लेकर स्कूल आने-जाने के लिए निशुल्क साइकिल, स्कूल बस की व्यवस्था भी कर रही है, साथ ही और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमने हमारे क्षेत्र में ई लाइब्रेरी भी खोली है बच्चे स्कूली शिक्षा के बाद यहां आकर दुनिया की खबरों के साथ स्कूली पढ़ाई भी कर सकते हैं साथ ही कई प्रकार के कार्य भी यहां संपादित हो सकेंगे, इसके माध्यम से विद्यार्थी ज्ञानार्जन के साथ पढ़ाई भी कर सकते हैं, लाइब्रेरी का लोकार्पण अभी दो स्थानों पर हुआ है 16 अन्य गांवो में भी ई लाइब्रेरी भवन की स्थापना की जाएगी, मंत्री श्री शाह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ हमने हमारे क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल,शाला भवन, बच्चों को ठहरने के लिए छात्रावास भी बनवाए हैं जिसके माध्यम से क्षेत्र के आदिवासी बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ सके, हमने हमारे इस क्षेत्र के अच्छे पढ़ने वाले बच्चों को उच्च पढ़ाई के लिए विदेशी भी भेजा है, आप सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई कर सफलता अर्जित करें, किसी कारणवश परीक्षा में पीछड जाते हैं तो चिंता ना करें इसी स्कूल और छात्रावास में आपकी पढ़ाई का इंतजाम जारी रहेगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रोशनी और पटाजन पहुंचकर स्कूली कार्यक्रम में आदिवासी विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया एवं वन विभाग द्वारा आयोजित सर्व सुविधा युक्त ई लाइब्रेरी भवन का पूजन एवं फीता काटकर लोकार्पण भी किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्र के विकास के साथ मंत्री विजय शाह द्वारा अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को बढ़ाने के लिए स्कूली शिक्षा के साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी रुचि रखने के लिए प्रदेश स्तर का एक आधुनिक आदिवासी खेल स्टेडियम भी सेल्दामाल में बनवाने जा रहे हैं जहां 11 प्रकार के खेल खिलाड़ी खेल सकेंगे, सुनील जैन ने बताया कि 15 गांवो में मंत्री विजय शाह के प्रयासों से शीघ्र ही सिंचाई योजना के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा, आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह के साथ संतोष सोनी, जगन्नाथ यादव, अमर यादव, सुनील जैन, आदिवासी आयुक्त विवेक पांडे, जनपद पंचायत खालवा सीओ टीना पवार, डीएफओ श्री डामोर सहित अन्य अधिकारी शिक्षक गण एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।