सेंधवा। सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष तथा सर्वश्रेष्ठ क्लब सचिव ऑफ रीजन का अवार्ड लायंस क्लब सेंधवा को मिला
लायंस क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस सेंधवा में आयोजित

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अपनी संतान के लिए जो संपत्ति छोड़कर जाते हैं, वह वसीयत होती है, लेकिन उनके लिए जो संस्कार छोड़कर जाते हैं वह विरासत कही जाती है। लायंस क्लब भी देश समाज के लिए विरासत का कार्य कर रहा है। जिसने समाज में सेवा और समर्पण के संस्कार देकर एक मिसाल कायम की है। लायंस क्लब सदैव ही निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आया है।
यह बात लायंस इंटरनेशनल क्लब 3233 जी-1 रीजन 4 की सेंधवा में आयोजित रीजन कांफ्रेंस के दौरान प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. संदीप अत्रे ने कहीं।
रीजन चेयरपर्सन गोपाल तायल के आतिथ्य में आयोजित रीजन कॉन्फ्रेंस के इस महाकुंभ का उद्देश्य रीजन के विभिन्न क्लबों की सेवा गतिविधियों के कार्यों का आकलन करना एवं उनके सेवा कार्यों को प्रोत्साहन और सम्मान करना था। समारोह का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल क्लब के संस्थापक मार्विन जोन्स एवं माता सरस्वती की प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद क्लब की परम्परानुसार रीजन अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्लबों के बेनरों का प्रेजेंटेशन हुआ। कांफ्रेंस के चेयरपर्सन अजय झंवर ने आए हुए अतिथियों सम्मान में स्वागत उद्बोधन दिया। इसके बाद उत्कृष्ट सेवा कार्याें के लिए श्रेष्ठ, अतिश्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ क्लब, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सेवामनिषी सम्मान, झोन चेयरपर्सन अवार्ड, बेनर प्रेजेंटेशन अवार्ड कांफ्रेंस में उपस्थित बेस्ट कपल अवार्ड बेस्ट ड्रेस अवार्ड आदि से सम्मानित किया गया। रीजन के सर्वश्रेष्ठ क्लब तथा सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष तथा सर्वश्रेष्ठ क्लब सचिव ऑफ रीजन का अवार्ड लायंस क्लब सेंधवा को दिया गया। सेरिमनी में लायंस ऑफ रीजन अवार्ड लायंस क्लब को के श्याम तायल को दिया गया।
क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया
कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायंस इंटरनेशनल क्लब के गवर्नर कुलभूषण मित्तल ने लायंस क्लब सेंधवा के सेवा कार्यों की सराहना की और क्लब के सदस्यों को इंटरनेशनल क्लब की सम्मान पी से सम्मानित किया गया।
समारोह के प्रारंभ में लायंस क्लब द्वारा संचालित स्कूल के विद्यार्थियों ने भी उपस्थित अतिथियों का स्वागत सुंदर स्वागत गीत और मनमोहन साथ प्रतीक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान लायंस क्लब के बड़वानी, अंजड़, राजपुर, बाकानेर, भीकनगांव, खरगोन के अध्यक्ष सचिव और अन्य पदाधिकारी लायंस क्लब सेंधवा के पूर्व एवं वर्तमान क्लब पदाधिकारी भी उपस्थित थे। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ अतुल पटेल ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
—————————————————————————————————————————