खातों में आए लाखों रूपए, महिला कांग्रेसी पार्षद के पुत्र पर आरोप, जांच के लिए टीम गठित, मामला संदिग्ध
कहि बड़े नाम आ सकते है सामने

आशीष यादव धार
धार शहर में कुछ लोगों के बैंक खातों में लाखों रूपयों का ट्रांजेक्षन हुआ है। इसको लेकर विभागीय पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई हैं, जिसके बाद बैंक खातों में ट्रांजेक्शन को होल्ड किया गया है। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस टीम सहित साइबर क्राइम ब्रांच अब जांच में जुट गई है। जिनके खातों में रूपए आए हैं, उनकी और से भी कार्यवाही को लेकर आवेदन सौंपा गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 16 की महिला पार्षद के बेटे लाईक शेख पर खाते खुलवाने व रूपयोें के लेनदेन का आरोप लगा है। पार्षद पुत्र के खिलाफ आवेदन भी पुलिस को प्राप्त हुए हैं, इसी आधार पर पुलिस आगे की विवेचना कर रही है।
सवा करोड़ का मिला ट्रांजेक्षन
जानकारी के अनुसार नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले कुछ लोगों के खातों में रूपए आए बाद में नगद राषि खातों से निकाले गए है। साइबर पोर्टल के माध्यम से ट्रांजेक्षन संदिग्ध होने पर नजर रखी जा रही थी। पार्शद पुत्र पर आरोप लगा हैं, कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ही रिश्तेदार सहित परिचितों के बैंक खाते खोले थे, अब इन खातों में ही रुपए आए है। जिन खातों में रूपए आए हैं, उनके ट्रांजैक्शन की डिटेल पुलिस ने बैंक से मांगी है। अभी पुलिस को चार बैंक खातों का एक से दो दिन के ट्रांजैक्शन की डिटेल मिली है, जिसमें करीब सवा करोड़ के लेनदेन की पुष्टि हुई है। हालांकि यह अभी षुरूआती राषि पुलिस के सामने आई हैं, बताया जा रहा हैं, कि षहर में इस तरह का करीब 5 करोड़ रूपए खातों में आए है।
पुत्र को किया तलब
पूरा मामला एसपी मनोज कुमार सिंह के संज्ञान में आ चुका हैं, इसी आधार पर जांच के लिए सीएसपी रविंद्र वास्कले के मार्गदर्षन में एक टीम गठित की गई है। पार्शद पुत्र लाइक षेख से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी, पुलिस ने लाईक को भी थाने पर तलब किया हैं, क्योंकि उसे खातें में भी लाखों रूपए आए है। प्रथम दृश्टया यह पूरा मामला आॅनलाइन एप्प के रूपयों से जुड़ा सामने आ रहा हैं, इन खातों में किसी एप्प का ही रूपया ट्रांसफर हुआ है। हालांकि पुलिस रूपयों के फंडिग होने जैसे तथ्यों पर भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसको लेकर साइबर क्राइम ब्रांच की मदद ली जा रही है। अभी पूरा मामला संदिग्ध हैं, लाईक से भी पूछताछ की जाएगी। जिन खातों में रुपए आए हैं, उनका अभी एक से दो दिन का ही ट्रांजेक्शन बैंक से प्राप्त कर अवलोकन किया जा रहा हैं, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।