भागदौड़ भरे जीवन में समय प्रबंधन करें,और स्वयं तथा परिवार के लिए भी समय निकालें, आनंद मेहसूस होगा।विधायक छाया मोरे

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।म, प्र, राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय आनंद अल्पविराम कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखतें हुए पंधाना क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक छाया मोरे ने व्यक्त किए,और कहा कि म,प्र, हमारे देश का पहला राज्य है जहां नागरिकों के आनंद खुशी के यह विभाग है।मंचासिन अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सावनेर, जिला पंचायत सदस्य नानकराम बरवाहे जयपाल सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौर, करणसिंह,धनजी पटेल, अंकित पटेल , जितेन्द्र सिंह मंडलोई का मालाओं से स्वागत किया गया।।जनपद पंचायत छैगांव माखन सभागार में शनिवार दिनांक 15फरवरी 2025को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय आनंद अल्प विराम कार्यशाला का आयोजन किया गया सत्र का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद के,बी,मंसारे ने आनंद संस्थान का परिचय और गतिविधियों का विस्तार से बताया।जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे ने जीवन का लेखा जोखा सत्र लेते हुए मदद और कष्ठ के प्रश्न तथा शांत समय दिया। स्वयं के आनंद और तनाव मुक्त जीवन जीने तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए विधियों से परिचित कराया।कार्यशाला में शांत समय से स्वयं अनुभव कराया गया। प्रेरक विडियो फिल्म से प्रतिभागीयो ने मेहसूस किया कि मानव में अहं,नफरत, लालच, बुराई,जलन की भावना,क्रोध,से जीवन तनाव में रहता है। खुद कोशिश करने से बेहतर जीवन जी सकते हैं। प्रतिभागीयो ने कहा एक अलग प्रकार की टैनिंग रही। ऐसी कार्यशाला की समय समय पर जरूरत मेहसूस की। मास्टर ट्रेनर प्रमेन्द्र अटूट और मनिषा पाटील सुनिल यादव ने अपने जीवन की घटनाएं बताई।अलग अलग विभागों के साहठ कर्मचारी शामिल रहें। प्रतिभागियो ने कहा प्रति माह हमें ऐसी टैनिग की जरूरत है ।मास्टर ट्रैनर नारायण फरकले ने पारदर्शी गिलास का सत्र लिया ।प्रतिभिगियो को विधायक छाया मोरे के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। अंत में आभार जनपद पंचायत सीईओ स्वर्ण लता काजले ने व्यक्त किया।