बड़वाह। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत बैठक हुई संपन्न…

कपिल वर्मा बड़वाह। शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जन जाति वर्ग के उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिक्षा विभाग की बैठक शुक्रवार को जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीएस पिपलौदे के निर्देशन में संपन्न हुई। सबसे पहले प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने शिक्षकों के दलों को धरती आबा अभियान के दलों की सदस्यों की सूचना पश्चात अभियान संबंधी आधार भूत बाते बताई।
जिसके बाद विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मेवाराम बर्मन ने सभी सदस्यों को कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। विशाल सोनी ने इस अभियान में प्रमुख सात बिंदुओं को विस्तृत रूप से समझाया। पिपलौदे ने सख्ती से कहा कि इस योजना अंतर्गत कोई भी पात्र सदस्य का नाम सर्वे में छूटने ना पाए, उन्होंने कहा कि जिन 28 ग्रामों में यह कार्य सम्पन्न होना हैं। वहां अन्य विभागों के सदस्यों के साथ समन्वय करके चाहे गए सात योजनाओं की पूर्ण रिपोर्ट 19 फरवरी तक अवश्य प्रेषित करे।
ताकि समय सीमा में जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जा सके। इस दौरान राजेंद्र पंडित, सैयद वकार अली, रेवाराम वर्मा आदि प्राचार्यों ने भी अपनी बात रखी। अंत में सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण योजना में अपना शत प्रतिशत लगाने की बात कही।