सेंधवा। 10 दिवसीय होगा शिवरात्रि मेला, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर, नपाध्यक्ष ने ली बैठक, मेला समिति का गठन, जिम्मेदारियां सौंपी।

सेंधवा। महाशिवरात्रि मेले और 19 फरवरी को गौरव दिवस के संबंध में नपा अध्यक्ष द्वारा नपा अधिकारी व कर्मचारियों के साथ नपा कार्यालय में ाुक्रवार को बैठक ली गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिव रात्रि पर इस साल शहर में 26 फरवरी से 10 दिन का मेला लगेगा। मेले में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को नगर गौरव दिवस व छत्रपति शिवाजी जयंती व महाशिव रात्रि मेले के संबंध में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, राजस्व सभापति छोटू चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल के साथ नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, राजस्व विभाग के सदाशिव पाटिल, अशोक वर्मा, किशोर गिरनार के साथ महाशिव रात्रि मेले के संबंध में विचार विमर्श किया गया। शिवरात्रि मेला 10 दिन का रखा जाकर सीसीटीवी कैमरे से मेले पर नजर रखी जाएगी। मेले की व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्य के लिए संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुलिस प्रशासन, महिला पुलिस को भी पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। मेले में मनोरंजन के साधनों के साथ आधुनिक झूले, फ्रूट जोन व अन्य दुकानों के लिए पर्याप्त जगह छोड़ी जाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को दुकान लगाने हेतु दुकान किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाने का निर्णय लिया गया।
मेला समिति का भी गठन इस संबंध में मेला समिति का भी गठन किया गया। जिसमें बारह पार्षदों की समिति बनाई। जिसमें मेला समिति में नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी को मेला समिति अध्यक्ष, छोटू चौधरी को मेला समिति उपाध्यक्ष बनाया गया। सदस्यों में गणेश राठौड़, लता चौधरी, अनिता धामोने, गणेश नरगावे, कमल पाटिल, प्रकाश निकुम, वली मोहम्मद शेख, इकबाल शाह, ललिता शर्मा, मोनिका शर्मा नियुक्त किया गया है। मेला महाशिव रात्रि के दिन 26 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 दिवसीय रहेगा। मेले का शुभारंभ 25 फरवरी को अतिथियों द्वारा पूजन कर किया जाएगा।
19 फरवरी को नगर गौरव दिवस इसके अतिरिक्त 19 फरवरी को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन कार्यालय पर स्थापित शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन किया जाकर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।