इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

गौड़ के 17 वें पुण्य स्मरण पर सेवा सप्ताह में अनेक सेवा कार्य

कल होंगी दशहरा मैदान में टी राजा सिंह की धर्म सभा

गौड़ के 17 वें पुण्य स्मरण पर सेवा सप्ताह में अनेक सेवा कार्य

वृद्धआश्रम में फल वितरण, मंडी में भोजन प्रशादी, निशुल्क वस्त्र सामग्री वितरित l

शनिवार होंगी दशहरा मैदान में टी राजा सिंह की धर्म सभा

इंदौर – ब्रह्मलीन शिक्षा मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ के 17 वें पुण्य स्मरण को इस वर्ष हिन्द रक्षक संगठन सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है इसके चलते गुरुवार को अनेक जगह सेवा कार्य संगठन कार्यकर्ताओ द्वारा किये गए l शुक्रवार को स्वच्छता कार्य किये जायेंगे l

हिन्द रक्षक संगठन के सयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने बताया की संगठन के संस्थापक पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ के 17 वें पुण्य स्मरण पर संगठन द्वारा सेवा सप्ताह के तहत अनेक सेवा कार्य किये जा रहे है।


आज वार्ड 71 के एम ओ जी लाइन स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गो को फल व अन्य सामग्री वितरित की गई l वही जी एन टी मार्केट लकड़ी मंडी में चंद्रशेखर आजाद फाउंडेशन के जय सिंह पवार द्वारा भोजन प्रशादी का वितरण किया गया l गौड़ ने बताया की वार्ड 83 में चन्दन नगर के सामने स्कीम 71 में निःशुल्क वस्त्र सामग्री वितरण की गई l वही महेश गार्ड लाइन, इंदौर वायर हाउस पर दृष्टिहीन कल्याण संघ में भोजन करवाया गया l इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे
आज  हिन्द रक्षक क्षेत्र के धर्मिक स्थलों पर स्वछता कार्य करेगा lशनिवार को दशहरा मैदान में हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह की विशाल धर्म सभा होंगी l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!