खंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे

खंडवा में नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 589 अल्पराजोलम की टेबलेट जप्त, आरोपी का लिया गया दो दिन का पुलिस रिमांड ।

खंडवा । मुश्ताक मंसूरी।खण्डवा शहर मे वर्तमान समय मे अत्याधिक मात्रा मे नशे मे वारदात करने की घटना को दृष्टिगत रखते हुर से पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज राय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं उप पुलिस अधीक्षक खण्डवा अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक धीरेश धारवाल थाना प्रभारी मोघट को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो का पालन करते हुए निरीक्षक धीरेश धारवाल थाना प्रभारी मोघट, उप निरीक्षक रुपसिंह सोलंकी को विश्वनीय सूत्रो से सूचना मिली कि थाना मोघट रोड क्षेत्र में एक व्यक्ति ग्रे रंग का जाकेट और मेहंदी रंग का पेंट पहने दुधतलाई रोड पर ईदगाह ग्राउण्ड के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ अल्प्राजोलम टैबलेट लेकर बेचने के लिये खड़ा है। उप निरीक्षक रुपसिंह सोलंकी एवं आरक्षक राहुलसिंह परमार मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे । वहा पर एक व्यक्ति मिला, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साहिल पिता जावेद खान उम्र 22 वर्ष निवासी इनपुन पुनर्वास चौकी मोरटक्का थाना मांधाता जिला खंडवा का होना बताया। उसके पास से 12 पत्ते Alprazolam Tablets के जप्त किया गया। 12 पत्तो सहित 589 गोलियो का वजन 70.68 ग्राम जिसकी कीमत तीन हजार रुपए है।थाना मोघट रोड खण्डवा पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधदर्ज कर कर विवेचना में लिया गया। आरोपी साहिल खान पिता जावेद खान उम्र 22 वर्ष निवासी इनपुन पुनर्वास चौकी मोरटक्का थाना मांधाता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ एवं स्रोत की जानकारी हेतु 02 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
कार्रवाईमें- निरीक्षक धीरेश धारवाल, उप निरीक्षक रुपसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक नितिन कोल्हे, आरक्षक राहुलसिंह, चालक संजय हटकर आरक्षक राहुलसिंह परमार की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!