हरदा के किसान को धार में 28 घंटे बंधक बनाकर रखा बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रूपए मांगे
मारपीट भी की, पुलिस ने दो युवकों को छुड़वाया, जांच शुरू

आशीष यादव धार
धार में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जिसमें हरदा के एक किसान को धार में बंधक बनाकर रखा गया, किसान पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए एठने की कोशिश भी की गई थी। हालांकि समय रहते पूरे मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची व पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही मुख्य आरोपी महिला कीर्ति शर्मा सहित पूरी गैंग में शामिल पांच लोगों को अरेस्ट किया हैं, गुरुवार दोपहर के समय आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेष किया जाएगा। पूरे प्रकरण की विवेचना एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व सीएसपी रविंद्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समीर पाटीदार, उनि सपना डोडिया, सउनि हेमंत राजपुरोहित सहित थाना स्टॉफ द्वारा की गई.
यह था मामला
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी का हैं, जहां पर हरदा निवासी कपिल पिता जगदीश जाट सहित एक अन्य रिश्तेदार को बांधकर बनाकर रखा गया था। परिवार की और से सूचना कोतवाली पुलिस टीम को मिली थी, पुलिस टीम कपिल को तलाशते हुए कॉलोनी में स्थित मकान पर पहुंची तो आरोपी महिला ने ही सबसे पहले गेट खोला था। पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली, जहां पर पिछले कमरे में जमीन पर बैठे हुए दो युवक पुलिस को नजर आए। पुलिस तुरंत हरकत में आई व कपिल व राजेंद्र चौहान को आरोपियों से छुडवाया। पुलिस ने कीर्ति शर्मा, षुभदीप पिता देवीलाल, अनिल पिता बाबूलाल, सोनु पति अनिल सोनी, आकाश पिता छन्नु खत्री को गिरफ्तार किया है।
फेसबुक से दोस्ती:
थाने पर बयान दर्ज करवाते हुए पीडित किसान कपिल जाट ने पुलिस को बताया कि आरोपी कीर्ति शर्मा से तीन माह पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने किसान को बताया कि इंदौर में रहकर पढ़ाई करती हॅूं, कीर्ति षर्मा ने कपिल को इंदौर में मिलने के लिए भी बुलाया था। करीब एक माह पहले कीर्ति षर्मा ने बताया कि मेरी मौसी की लडकी की षादी धार मेें हैं, वहीं पर मिलने आने के लिए कहा। युवती की जिद पर पीडित किसान कपिल हरदा से धार पहुंचा था। 11 फरवरी को षाम करीब 7.15 बजे ऑटो रिक्शा चालक ने कपिल को युवती के घर पर छोड़ा था।
मारपीट की, मांगे रूपए:
कपिल के अनुसार उसे षादी का निमंत्रण मिला था, इसी कारण वो धार आया था। आरोपियों ने घर में उसे बंधक बनाकर रखा व मारपीट की थी। किसान को कीर्ति शर्मा के पति षुभदीप ने धमकी दी कि तुने मेरी पत्नी के साथ गलत काम किया हैं, तुझ पर झूठा प्रकरण दर्ज करवा देंगे। पीड़ित ने मना किया तो आरोपियों ने 12 लाख रुपयों की मांग रखी। आरोपियों ने पीड़ित किसान की पत्नी को फोन लगाकर रुपए भेजने के लिए कहा। साथ ही मारपीट का एक वीडियो भी परिवार को पहुंचाया था, महिला ने ग्राम कानवन निवासी अपने चचेरे भाई राजेंद्र सिंह चौहान को धार मदद के लिए भेजा था।
दो को बनाया बंधक:
पुलिस के अनुसार कपिल की मदद करने आए राजेंद्र सिंह को भी आरोपियों ने बंधक बनाया था। कल रात करीब 12 बजे पुलिस ने दोनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया था। आरोपियों ने मारपीट की आवाज बाहर नहीं जाए, इसको लेकर घर की टीवी की आवाज बढ़ा दी थी। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार परिवार से मिली सूचना के बाद ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गया थी, आरोपियों ने मारपीट कर रुपए मांगे थे। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।