बड़वाह। कोयला मोची समाज ने मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती…हुआ कन्या भोजन…

कपिल वर्मा बड़वाह। देश के महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास महाराज की 648वी जयंती संत रविदास समाज सेवा समिति द्वारा हर्षोउल्लास के साथ गणगौर घाट धर्मशाला में बुधवार को मनाई गई। संत रविदास महाराज की पूजा अर्चना समाजजनों के द्वारा की गई। जिसके बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया।
अतिथियों ने संत श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत श्री ने समाज के सुधार के लिए उच्च नीच की भावना को खत्म करने जैसे अनेकों प्रयास किए। उन्होंने अपनी विचारों में कहा था “ऐसे चाहूं राज में सबन को मिले अन्न छोटो बड़ों सब एक रहे रविदास रहे प्रसन्न” अपनी चौपाइयों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य उन्होंने किया।
उन्होंने आडंबरों पर कड़ा प्रहार किया “मन चंगा तो कटौती में गंगा” अपने जीवन मे ऐसे उदाहरण पेश किए की उन्हें वहां के राजा के द्वारा संत शिरोमणि की उपाधि ने नवाजा गया। इस अवसर पर सामाजिक विचार (म.प्र.) के प्रदेश संयोजक डॉ.एनएस सोलंकी, जिला मंत्री दिपक ठाकुर, रोमेश विजयवर्गीय, जयभीम बचत संस्था के अध्यक्ष पीएन कांदौडे, संत रविदास समाज सेवा समीति अध्यक्ष दिनेश कोठिया, अमरसिंह चौहान, पन्नालाल ओछाने, ओमप्रकाश सुरागे, गिरधारी कोठे, मंशाराम ओछाने, यशवंत कोठिया, राधेश्याम राजोरे, विजय वर्मा, राजा सोलंकी सहित समाजजन मौजूद रहे।