भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनु श्रीवास्तव

मध्यप्रदेश में आईएएस एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए हैं, जिसमें मनु श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, अन्य पदों पर भी चुनावी परिणाम आए हैं। रश्मि शमी उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष और केवीएस चौधरी संयुक्त सचिव के रूप में चुने गए हैं।

नई टीम के सदस्य
नव निर्वाचित आईएएस एसोसिएशन की टीम में अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें आईएएस विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत बरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक का नाम प्रमुख है।

पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हुआ
इससे पहले, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान के पास था, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है।

तीन साल में एक बार चुनाव प्रक्रिया
आईएएस एसोसिएशन के चुनाव हर तीन साल में होते हैं। आमतौर पर यह चुनाव सहमति और समन्वय के आधार पर होते हैं, जिसमें एक्जीक्यूटिव कमेटी अहम भूमिका निभाती है। इस कमेटी के माध्यम से अध्यक्ष का नाम तय किया जाता है, जिससे चुनाव प्रक्रिया विवाद-मुक्त रहती है।

अध्यक्ष पद का प्रशासनिक महत्व
आईएएस एसोसिएशन का अध्यक्ष पद प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। वर्तमान में, मनु श्रीवास्तव, जो 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, अब इस पद को संभालेंगे। उनके पास आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!