सात दिवसीय अ.भा. मानस सम्मेलन एवं शिव पुराण कथा महोत्सव के लिए भूमि पूजन
क्षेत्र के 25 गांवो के भक्तों की भागीदारी में यह दिव्य आयोजन 22 फरवरी से प्रारंभ होगा

इंदौर। धार रोड स्थित धरावरा धाम पर 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय अ.भा. मानस सम्मेलन एवं शिव पुराण कथा महोत्सव के लिए भूमि पूजन आश्रम के अधिष्ठाता महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान महंत शुकदेवदास महाराज ने आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत घनश्यामदास महाराज का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम सनातन धर्म और संस्कृति के संवर्धन के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुरेश चोपड़ा एवं ललित अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के 25 गांवो के भक्तों की भागीदारी में यह दिव्य आयोजन 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। भूमि पूजन प्रसंग पर समाजसेवी गोपाल गोयल, सुधीर अग्रवाल, सीताराम नरेड़ी, संतोषसिंह, गुमानसिंह एवं मुख्य यजमान कल्याण भांगड़िया (बेटमा) सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। महंत शुकदेवदास महाराज ने कहा कि महंत घनश्यामदास महाराज का समूचा जीवन ग्रामीण अंचल के भक्तों के लिए समर्पित रहा। उनकी प्रेरणा से ही आज क्षेत्र में भक्ति, पीड़ित मानवता की सेवा और प्रकृति के साथ गोसेवा का भी समन्वय देखने को मिल रहा है। अब उनकी भावना के अनुरूप उनकी 16वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के एक हजार परिवारों को रामायण ग्रंथ भेंट करने का संकल्प किया गया है।
प्रख्यात मनीषी पं. पुष्पानंदन पवन तिवारी इस दौरान 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक शिव पुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। संकल्प यही है कि सनातन संस्कृति की समृद्धि के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के सभी परिवारों तक रामायण ग्रंथ पहुंचें, ताकि घर के सभी सदस्य नियमित रूप से एक निश्चित समय पर एक साथ बैठकर रामायण का पारायण कर सकें। इसके लिए प्रतिवर्ष मानस सम्मेलन सहित विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार को भूमि पूजन के तुरंत बाद शिव पुराण कथा के लिए पंडाल, बैठक व्यवस्था, व्यास पीठ, मंच, रोशनी, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं।