सेंधवा
डॉक्टर अक्षत गंगे ने हासिल की एमडी रेडियोलोजी की डिग्री

सेंधवा। शहर के होनहार युवा डॉक्टर अक्षत गंगे ने इंदौर गवर्नमेंट एमजीएम मेडिकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद पिछले तीन वर्षाें से जेजे हॉस्पिटल ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई से रेडियोलोजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करते हुए परीक्षा पास कर ली। अब वे एक रेडियोलोजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं मरीजों को देंगे। डॉक्टर अक्षत गंगे सेंधवा के सुप्रसिद्ध एनस्थेशिया विशेषज्ञ डॉक्टर गंगे एवं डॉक्टर श्रीमती भारती गंगे के सुपुत्र है। वे सेंधवा पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है।