बड़वाह। तीसरे दिन मिला नवविवाहिता युवक का शव…पत्नी को छोड़ने आया था ग्राम बिराली…

कपिल वर्मा बड़वाह। ओंकारेश्वर स्थित धर्मशाला से शादी करने वाला इंदौर निवासी युवक सोमवार शाम से नर्मदा रोड़ स्थित नहर के पास से लापता था। जिसका शव बुधवार सुबह महेश्वर रोड़ स्थित ओंकारेश्वर नहर परियोजना के पंपिंग स्टेशन पर मिली हैं। जैसे ही स्थानीय लोगों ने पंपिंग स्टेशन की जाली में शव को फंसा देख तुरन्त बड़वाह पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
जिसके बाद युवक के शव को गोताखोर प्रदीप केवट, संदीप केवट एवं बाबूलाल मंगले की मदद से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्ति के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा हैं युवक देवास नाका इंदौर निवासी 22 वर्षीय प्रवीण यादव सरिए के गोदाम मजदुरी करता था। पत्नी को वापस छोड़ने आए युवक की बाइक नहर के पास स्थित होटल की पार्किंग में मिली हैं।
सोमवार रात में ही युवक ने परिजनों को नहर के पास की ही लोकेशन भी भेजी थी। इसके बाद परिजन ढूंढते हुए शहर आए और युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रवीण की शादी 7 फरवरी 2025 को सनावद थाने के बिराली निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद बहु इन्दौर हमारे घर पर आयी थी करीब 4 दिन तक रुक कर 10 फरवरी को सुबह 9 बजे प्रवीण बहु को उसके घर ग्राम बिराली मायके में छोडने के लिए इन्दौर पालदा से दो पहिया वाहन से बिराली गया था।