सेंधवा। संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के जन्मोत्सव को लेकर बनिहार में बैठक

सेंधवा। 15 फरवरी को जिला मुख्यालय बड़वानी पर संत शिरोमणि सेवालाल महाराज का 286वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में समाजजनों की बैठक लेकर समाजजनों को बैठक में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को सेंधवा अंचल के ग्राम बनिहार में बैठक आयोजित कर समाजजनों को जानकारी दी गई। संत सेवालाल समिति जिला अध्यक्ष रंजीत नायक और हुकुम पवार ने बताया कि जिला बड़वानी में संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के 286 जन्मोत्सव पर जिला बड़वानी में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पूरे जिले से करीबन 8000 समाज जनएकत्रित होंगे। कार्यक्रम की तैयारी में जुड़े समाज जन बंजारा युवा संघ जिला अध्यक्ष ईश्वर भाई पवार, हुकुम पवार, संजय नायक, करण पवार, हजारीलाल जाथव, नायक रामचंद्र राठौर, करण पवार, चेतराम राठौर, रोहिदास राठौर, शंकर राठौर, संतोष राठौड़, राधेश्याम राठौर, चंदू राठौड़ आदि समाज जन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है।