जबलपुरमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक, ट्रैवलर और कार की टक्कर में सात लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मारी। सामने से आ रही कार भी ट्रक में घुस गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची। वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटवाया। हादसा बरगी के पास हुआ है।

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
जानकारी के मुताबिक, सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर रांग साइड से जा रहा था। ट्रक ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही ट्रैवलर टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। तभी सामने से आ रही सफेद रंग की कार भी ट्रक से भिड़ गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पारुल शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॅालेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। मृतक कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? कहां जा रहे थे? जांच के बाद ही पता चलेगा।

मैहर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दो की मौत
मैहर मंगलवार (11 फरवरी) को भीषण एक्सीडेंट हो गया। श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा नेशनल हाइवे 30 पर ड्राइवर की झपकी लगने के कारण हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, इंदौर निवासी तीन परिवार स्कॉर्पियो से दो दिन पहले प्रयागराज के लिए निकले थे। गाड़ी में मनोज विश्वकर्मा (42) अपनी पत्नी संजू (38) और बेटा अक्षय विश्वकर्मा (11), राजेंद्र शर्मा (38) अपनी पत्नी मंजू शर्मा (32) के साथ बैठे थे। इसके अलावा, दो दोस्त नरेंद्र (45) और मुकेश नायक (44) भी थे। महाकुंभ से लौटते समय गाड़ी मुकेश चला रहा था। मंगलवार तड़के 4 बजे हाइवे पर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में मनोज विश्वकर्मा और मंजू शर्मा की मौके पर मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!