सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंध संचालक धनवाल एवं उपायुक्त सहकारिता आवासे का बैंक कर्मचारियों द्वारा किया गया आत्मिय स्वागत

आशीष यादव धार
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन को भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने हेतु नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऋण संगोष्ठि में म.प्र. शासन के माननीय सहकारिता मंत्री विष्वास सांरग द्वारा विषिष्ठ राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बैंक कर्मचारियों के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन के गौरव को गौरान्वित करने वाले बैंक प्रबंध संचालक पी.एस.धनवाल एवं के. आर. आवासे उपायुक्त सहकारिता खरगोन का बैंक प्रधान कार्यालय में पुष्प वर्षा, कर आत्मिय स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा कहीा गया कि यह सब टीम वर्क के कारण संभव हो सका इसमें मास्टरट्रेनर रूपक असरोदिया, अभिषेक पालीवाल, हितेष पाटीदार, की भूमिका सराहनीय रही है। पैक्स कम्प्यूटराईजेषन कार्य में शुरूवाती समय में अत्यधिक चुनौतियां उपस्थित थी धैर्य के साथ मेरे द्वारा उनका समाना करने हेतु सुनियोजित रणनीती बनाते हुए तथा बैंक एवं संस्था कर्मचारियों को प्रेरित कर इस तरह से उनका नेत्रत्व किया गया कि बैंक प्रथम पायदान पर आकर यह गौरव हासिल किया गया। उपायुक्त सहकारिता के.आर. आवासे के द्वारा इस उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी गयी। इस अवसर पर राजेन्द्र आचार्य, श्रीमती संध्या रोकडे, ललित भावसार, कुरेषअली बोहरा, सुरेष यादव, रविन्द्र महाजन, अभिषेक तोमर,विनोद पाटीदार, धन्नालाल कुषवाह, संजय गुप्ता, पर्वतसिंह गेहलोद, पप्पु यादव, हरिराम वर्मा, पुनीत तारे सहित बैंक एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।