सनावद। मां नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए सेवा लगातार जारी…

राहुल सोनी सनावद। मां नर्मदा के प्रति अपनी आस्था लेकर भक्त परिक्रमा करते हैं। कई भक्त इन परिक्रमावासियों की सेवा को मां की सेवा मानकर अपने जीवन को धन्य मानते हैं। पैदल नर्मदा परिक्रमा करने वाले यात्रियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था के लिए कई स्थानों पर भोजनशाला व भंडारे चल रहे हैं। शहर से गुजरने वाले पदयात्रियों के लिए नगर के लोगों ने एक ग्रुप बनाकर यात्रियों के भोजन व रात में रुकने की सुविधा की शुरुआत की है।
पीपल चौक स्थित प्राचीन बावड़ी मंदिर के सामने से कई नर्मदा परिक्रमा यात्री गुजरते हैं। सूर्यास्त के बाद इन यात्रियों के रुकने का इंतजाम किया जाता है। नगर के लोगों ने इस काम में योगदान देकर यात्रियों के भोजन व रुकने की व्यवस्था का विचार किया था। मंदिर प्रांगण में यात्री रुकते हैं और दानदाताओं के सहयोग से उनकी भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
रोजाना नर्मदा परिक्रमावासियों ने साथ अन्य धार्मिक यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिछले तीन माह से लगातार सेवा जारी है। श्री खाटू श्याम पैदल यात्रियों के लिए भी भोजन सेवा की गई। समाजसेवियों ने बताया मां नर्मदा के भक्तों के प्रति उनकी यह सेवा लगातार जारी रहेगी।