ग्राम अनारद के सरपंच के निधन पर गांव में शोक की लहर
गाँव के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा

आशीष यादव धार
ग्राम पंचायत अनारद के सरपंच रतनलाल वसुनिया (53) का रविवार शाम को निधन हो गया. रविवार शाम अंतिम सांस ली। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था वो तीसरी बार सरपंच बने थे। सरपंच पद पर रहते हुए ग्राम में काफी सराहनीय कार्य किये वे अपने सकुशल व्यवहार से अपने सरपंच के कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में जनता के बीच अच्छे कार्यो के चलते इनकी पहचान बनी थी। वह मृदुल स्वभाव के थे उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोगो ने एक संघर्ष शील, ईमानदार ,विकास पुरुष एवं कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति को खो दिया है,इसकी भरपाई संभव नहीं है.
गाँव को विकास शील बनाया:
वसुनिया जब पहले बार सरपंच बने जब अब तक गाँव मे कही विकासशील काम किए उन्होंने गाँव मे पानी की परेशानी नही आने दी घर घर नलजल योजना से पहले ही गाँव मे घर तक नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुचाया वही किसानों को खेतों तक पहुँचे के लिए अच्छी सड़को का निर्माण करवाया वही यही नही सरपंच रहते हुए उनकी पेट अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक। सामुदायिक भवन के साथ ही गाँवो की सड़कें व अन्य विकास वाले कार्य करवाए जो हमेशा याद रहेंगे। उनके चले जाने से गाँव मे शोक की लहर है उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुई वही पंडित आलोक शर्मा, राजू यादव सचिव मुकेश मंत्री, राहुल यादव, कमलकिशोर यादव, परसराम पटेल, आशाराम यादव आदि लोगो ने उनको भावपूर्ण विदाई दी।