खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता, उत्तर प्रदेश में बेचा गया ट्रैक्टर बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा जिले कि धनगांव थाना पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ट्रैक्टर झांसी, उत्तर प्रदेश में बेचा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
आपको बता दे धनगांव थाना क्षेत्र के कालमुखी गांव से ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। जांच के दौरान मुखबिर सूचना, वीडियो फुटेज और मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर इंदौर निवासी अकरम (37) और तरुण मालवीय (23) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रैक्टर को झांसी में इमाम जाफर (33) को ₹5 लाख में बेचा गया था।
विवो:- पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान पर छापेमारी कर ग्वालियर रोड, झांसी से फार्मटेक कंपनी का बिना नंबर वाला ट्रैक्टर (कीमत लगभग ₹8 लाख) बरामद किया। साथ ही चोरी के पैसे में से बचे ₹30,700 भी जब्त किए गए।
विवो :- गिरफ्तार आरोपी तरुण मालवीय और अकरम के खिलाफ खंडवा, हरसूद, देवास समेत कई जिलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। तरुण पर खंडवा और हरसूद में दर्ज मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया था।
साइन ऑफ :- खंडवा मे मनोज कुमार राय के पुलिस अधिक्षक पदस्थ होने के बाद अपराधियों कि धर पकड़ तेज हुई हैं, पिछले कुछ दिनों मे खंडवा पुलिस ने कई बड़े मामलों मे अपराधीयों क़ो पकड़ कर सैलखों के पीछे भेजा हैं, जिसके चलते लोगों पुलिस कि छवि मे सुधार होकर जनता का विस्वास क़ायम हुआ हैं।