नगर में कोई भी व्यक्ति भवनहीन नहीं रहना चाहिए- नपाध्यक्ष
पीएम आवास योजनांतर्गत भोपाल से आए दल के साथ दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला संपन्न।

सेंधवा। नगर में कोई भी व्यक्ति भवनहीन नहीं रहना चाहिए। हर व्यक्ति का अपना सपना होता है कि उसका खुद का अपना घर हो। उस सपने को हम सरकार के माध्यम से पूरा करेंगे। सरकार आवास बनाने के लिए पैसा दे रही है। हमें ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहिए। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नपा के सभागार में दो दिवसीय पीएम आवास कार्यशाला में कही। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की भोपाल से आई टीम के सदस्य भी मौजूद थे।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण की दो दिवसीय कार्यशाला भोपाल के अधिकारियों के साथ प्रारंभ हुई। कार्यशाला के पहले दिन अधिकारियों ने सेंधवा नगर की भौगोलिक स्थिति जानी। उन्हें सेंधवा की बसावट, पानी का सोर्स, गंदे पानी की निकासी हेतु सीवरेज कार्य आदि की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कोई परेशानी या शासकीय प्रक्रिया में कोई परेशानी, आवास निर्माण में योजना के अलावा खुद का कितना पैसा लगा तमाम जानकारी ली। इस अवसर पर भोपाल के कृष्णकुमार घाटे ने कहा कि जब मैने सेंधवा में प्रवेश किया तो नगर बहुत साफ स्वच्छ दिखा तो मैं समझ गया कि नगर की साफ सफाई की व्यवस्था किसी महिला के पास ही होगी। आपका नगर बहुत सुंदर व साफ सफाई दिखाई दी।
आवास योजना में कोई परेशानियां हो तो बताए-
कृष्णकुमार घाटे ने कहा कि हमे केंद्र सरकार ने भेज कर कहा की आप देखे कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कोई हितग्राही को परेशानी तो नहीं आ रही है। आवास की स्वीकृति व निर्माण में कोई परेशानियां आ रही तो आप हमे बताए। सरकार आपकी मदद करेगी। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि सेंधवा में कई लोगों के पास अभी भी आवास नहीं हैं। तो किसी के पास भूखंड भी नहीं है। उन्हें आवास की आवश्यकता है। जिनके पास खुद की जमीन या पट्टा नहीं है, ऐसे लोगों के लिए भी चिंता करने की आवश्यकता है।
500 हितग्राहियों को राशि नहीं मिलने से आवास अधूरे-
नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि इंदौर संभाग में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास सेंधवा में बनाए गए है। वे पूरी ईमानदारी के साथ बने है। करीबन 500 हितग्राहियों को आवास योजना की अंतिम किश्त नहीं डाली गई है, जिससे उनके आवास रुके हुए है। उनके खाते में जल्द राशि जमा की जाना चाहिए। शासन द्वारा आवास व भूमिहीन व्यक्ति के लिए नई योजना लागू करने जा रही है। जिसमें शासन द्वारा न्यूनतम किराए पर रहने हेतु आवास की व्यवस्था की जाएगी।
लोगों को आवास की किश्त नहीं मिल पाई-
वार्ड 6 की पार्षद लता चौधरी ने कहा कि कई लोगों को आवास की किश्त नहीं मिल पाई है। जिससे उनके आवास रुके हुए है वे परेशान हो रहे है किश्त जल्दी दलनी चाहिए । कुछ लोगों को पट्टे अभी तक सरकार ने नहीं दिए। उन्हें पट्टे दिए जाए, ताकि वह अपने सपनों का मकान बना सके। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रीति ओंकार, केके जैन, बसंतराव जरेलिया, पार्षद कांता बाई यादव, विक्की वर्मा, सचिन शर्मा, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, दयानंद पाटीदार, निलेश पालीवाल, अमित जाधव के साथ हितग्राही मौजूद थे।