सेंधवा अंतर्राज्यीय ज्वैलरी चोर गैंग के 3 आरोपियों को गुजरात तथा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
बातों-बातों में ज्वेलरी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय बुर्का गैंग का पर्दाफाश, सेंधवा से चोरी किए 1.65 लाख के गहने बरामद।

सेंधवा। शहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ज्वैलरी चोर गैंग के 3 आरोपियों को गुजरात तथा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर में सीबी ज्वेलर्स के यहां से ज्वेलरी चोरी की थी। इसी मामले में पुलिस ने एक युवक, उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार किया है। तीनों लोग बुर्का पहनकर कार से निकलते थे और ज्वेलरी देखने के बहाने चोरी कर लेते थे। इनसे 1.65 लाख के सोने के जेवर और घटना में इस्तेमाल 5 लाख रुपए की हॉण्डा सिटी कार बरामद हुई है। सेंधवा थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के मुताबिक, यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। आरोपियों के नाम मकसूद, नाजिया और रजिया हैं। मकसूद और नाजिया पति-पत्नी हैं, जबकि रजिया नाजिया की मां और मकसूद की सास है। तीनों ने ज्यादातर गुजरात और महाराष्ट्र में वारदात की है। आरोपियों की पहचान के लिए करीब 350 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल गए और एक दिन में 1000 किलोमीटर का सफर तय किया गया। मकसूद को सूरत के बारडोली से, नाजिया खान और रजिया बी शेख को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
सेंधवा में बातों-बांतों में की चोरी-
टीआई के मुताबिक, 13 जनवरी को सेंधवा के सीबी ज्वेलर्स के यहां बुर्का पहनी दो महिलाओं ने बातों-बातों में एक जोड़ी सोने की झुमकी और टॉप्स चुरा लिए थे। आशीष सोनी निवासी राम बाजार सेंधवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें संदिग्ध होण्डा सिटी कार में बुर्का पहने हुए महिलाएं दिखीं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात के सीसीटीवी कैमरों और बड़वानी साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया।
गुजरात और महाराष्ट्र में भी मामले-
पुलिस के मुताबिक यह गैंग कार से देश के अलग अलग शहरों में जाकर ज्वेलरी देखने के नाम पर दुकानदारों को बातों उलझाती और चंद मिनटों में ज्वेलरी पर हाथ साफ कर कार से फरार हो जाती। इस गैंग की लीडर 52 वर्षीय महिला रजिया है। मकसूद के खिलाफ सूरत, वापी, वड़ोदरा, नागपुर, चंद्रपुर में चोरी के 5, आरोपी रजिया बी शेख के खिलाफ नागपुर, चंद्रपुर (महाराष्ट्र), वापी (गुजरात) में चोरी के 7 व नाजिया खान के खिलाफ वापी गुजरात में चोरी का 1 केस दर्ज है।
शातिर गैंग को पकड़ने में उल्लेखनीय कार्य-
गैंग को पकड़ने में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक संतोष पाटीदार, स्वदेश कुमरावत, एएसआई संजय पाटीदार, आर.591 नीरज डांगरे, आर.555 श्याम मिश्रा, मआर.329 हिंगली कन्नौज सहित सायबर टीम के उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटिल, आरक्षक माडिया डावर, अरुण मुजाल्दा तथा अर्जुन नरगावे साइबर सेल बड़वानी का योगदान रहा।