इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 हेतु इच्छुक उद्यमी पंजीयन कराएं
आशीष यादव धार,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 24 एवं 25 फरवरी को इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 (जीआईएस 2025) के आठवें संस्करण का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों व्दारा किया जायेगा। यह समिट मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये एक अनुकूल इकोसिस्टम विकसित करने तथा शासन और उद्योग जगत के बीच संवाद, सहयोग, साझेदारी एवं समन्वय स्थापित करने हेतु उचित मंच उपलबध करायेगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि उक्त समिट के दौरान सहभागियों को एसमएसएमई एवं स्टार्टअप सेक्टर से संबंधित नवीन तकनीकी, नवाचार, विकास उद्यम संचालन हेतु नवीन वित्तीय आयाम, निवेश, फंडिंग के अवसर इत्यादि से अवगत कराया जायेगा। महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 अंतर्गत एसमएसएमई एवं स्टार्टअप समिट में भाग लेने के संबंध में जिले के अधिमान्य औद्योगिक संघों, उद्यमियों, प्रस्तावित निवेशकों, शासन की स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों, स्टार्ट अप, इन्क्यूबेटरस, निजी औद्योगिक क्षेत्रों के अंतर्गत निवेश करने वाले उद्यमियों, राज्य शासन की भूमि पर प्रस्तावित क्लस्टर्स के प्रवर्तक भाग ले सकते है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार में पंजीयन कराकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पास एवं किट प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, धार में सम्पर्क कर सकते है।