गाईड लाईन के हिसाब से दल बनाकर जिले में संचालित समस्त निजी सोनाग्राफी सेन्टर का निरक्षण- डॉ आर. के. शिन्दे
पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत जिला एडवाईजरी बैठक सम्पन्न दी सभी को जानकारी।
आशीष यादव धार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी डॉ. आर. के. शिन्दे की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक के ऐजेण्डे पर चर्चा हुई एवं NFIIS-5 सर्वे अनुसार जिले व विकासखण्ड में लिंगानुपात की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित की गई। साथ ही पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण का वाचन किया जाकर कार्यवाही से अवगत करवाया गया। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में निजी सोनोग्राफी सेन्टरों के आवेदकों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के नवीन पंजीयन नवीनीकरण, संसोधन संबंधी कार्यवाही एम.पी. ऑनलाईन के एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रचलित है। जिसमें प्राप्त कुल प्राप्त 6 ऑनलाईन आवेदनों में से अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के नवीन पंजीयन हेतु 2 आवेदन व संशोधन हेतु 4 आवेदन एम.आई.एस. लॉगिन पर प्रदर्शित हो रहे है।
जिला एडवाइजरी कमेटी की बैठक में जिला सक्षम प्राधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों के साथ आवेदनों के संबंध में विचार विमर्श कर उक्त सोनोग्राफी सेन्टर के निरीक्षण रिपोर्ट एवं आवेदक द्वारा आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक, अनिवार्य एवं अर्हता संबंधी दस्तावेजों की समीक्षा की गई। तत्पश्चात उक्त समस्त आवेदनों को जिला सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति पश्चात जिला नोडल अधिकारी की लॉगिन पर नियमानुसार निरीक्षण करवाये जाने हेतु अग्रेषित किया गया है। निरीक्षण उपरांत नियमानुसार पंजीयन हेतु उपयुक्त पाए जाने पर पात्र आवेदन पत्रों के आधार पर पंजीयन किये का निर्णय लिया गया है। साथ ही सिविल अस्पताल कुक्षी में संधारित अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीन को नवीन पंजीयन अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुरी पर स्थापित करने की अनुमति प्रदान की गई। इसी प्रकार पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण में लिये गये निर्णयानुसार डॉ. मोनिका सोलंकी, स्त्री रोग विशेषज्ञ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामनोद हेतु पंजीयन अंतर्गत जानकारी अद्यतन किये जाने की अनुमति प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. शिन्दे ने निर्देशित किया गया कि पीसी एण्ड पीएनडीटी अंतर्गत अद्यतन गाईड लाईन अनुसार गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित समस्त निजी सोनाग्राफी सेन्टर का निरीक्षण शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप अनुसार किया जावे। संचालित सोनोग्राफी सेन्टर पर निर्धारित मापदण्ड अनुसार कमी पाई जाने पर नियामानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में नोडल अधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी डॉ. नरेन्ट पवैया एवं समिति के अन्य सदस्य सौभाग्य सिंह सिची जिला लोक अभियोजन अधिकारी के प्रतिनिधी, डॉ. एम.के. वर्मन शिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज, डॉ. राजेन्द्र अगालेचा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ रिंकु नरगांवे पैथालॉजिस्ट हेमा जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, मनोज नाहर अध्यक्ष लायन्स क्लब धामनोद एवं गोल्डी चौधरी अधिवक्ता उपस्थित थे।