देश-विदेश

विहिप की त्रिदिवसीय प्रन्यासी मंडल बैठक 7 फरवरी से महाकुंभ प्रयाग में

देश - विदेश के पदाधिकारियों के बीच होगा हिंदुत्व से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन

विहिप की त्रिदिवसीय प्रन्यासी मंडल बैठक 7 फरवरी से महाकुंभ प्रयाग में*

*देश – विदेश के पदाधिकारियों के बीच होगा हिंदुत्व से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन*

महाकुंभ, प्रयागराज (उ. प्र.)। फरवरी 6, 2025। विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल व केंद्रीय प्रबंध समिति की त्रि-दिवसीय बैठक 7 फरवरी से झूसी स्थित महा कुंभ मेला क्षेत्र में बने विहिप के महा-शिविर में होने जा रही है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री बजरंग लाल बागड़ा ने बताया की इसमें भारत तथा विदेश से आमंत्रित विहिप के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में हिंदू मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, वक्फ बोर्ड के निरंकुश व असीमित अधिकार, बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न की पराकाष्ठा तथा अयोध्या के बाद काशी और मथुरा जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों की मुक्ति के लिए भी चर्चा होने की संभावित है। संगठनात्मक विस्तार व विभिन्न राज्यों में हिंदू समाज से जुडे कुछ विशेष मुद्दों के विषय में भी विचार विमर्श हो सकता है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में ही बने विश्व हिंदू परिषद के शिविर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री बागड़ा ने यह भी कहा कि हिंदू समाज अनेक वर्षों से सामाजिक कुप्रथाओं से जूझ रहा है। छुआछूत की मुक्ति के लिए और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए हमने अनेक अभियान हाथ में लिए हैं। हिंदू परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करना, पर्यावरण की रक्षा करना तथा हिंदू समाज को स्व का आत्मबोध कराना, आज के समय में एक महती आवश्यकता है।

बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से देश भर के 47 प्रांतों के साथ भारत के बाहर से भी अनेक देशों के गणमान्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आलोक कुमार, संगठन महामंत्री श्री मिलिंद परांडे, सह संगठन महा मंत्री श्री विनायकराव देशपांडे, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के साथ संगठन के सभी आयामों के अखिल भारतीय प्रमुख तथा क्षेत्रों व प्रांतों के मंत्री व संगठन मंत्री सहित अनेक पदाधिकारी भाग लेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!