धार सायबर सेल की टीम ने नेशनल क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की शिकायतों पर की त्वरीत कार्यवाही……. पीड़तों की लाखों की राशि कराई रिफण्ड
तकनीकी टीम को मिली सफलता, एसपी की अपील – ऑनलाइन लेनदेन करते समय बरतें सावधानी ग्रमीण क्षेत्र में चला रहे अभियान
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0083-780x470.jpg)
आशीष यादव धार।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सेल ने “National CyberCrime Reporting Portal 1930” पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों को जनवरी माह में लाखों रुपये की राशि वापस दिलवाने में सफलता हासिल की। धार पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 11 दिवसीय चलाए जा रहे ” सेफ क्लिक” (सायबर जागरुकता अभियान) के तहत जिले के समस्त थाना अंतर्गत नगर, कस्बो, भीड़ भाड वाले ईलाको, हाट-बाजारो, मुख्य चौराहो, स्कूल-कालेज, लायब्रेरी आदि संस्थानो में धार पुलिस द्वारा नुक्कड़, नाटक, पेम्पलेट्स आदि माध्यम से ग्रामीण व्यक्तियों, बच्चो, छात्र-छात्राओ को सायबर, नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है, जो अभियान आगामी दिनो में भी जारी रहेगा।
त्वरित कार्यवाही से पीड़ितों को मिली राहत :
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह एवं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में जिले की साइबर सेल टीम साइबर संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही कर रही है। धार साइबर सेल टीम द्वारा जनवरी 2025 में साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल नौ लाख सतराह हजार पांच सौ अडतीस रुपये की राशि को होल्ड करवाकर न्यायालय से दो लाख 8 हजार से अधिक रुपये की राशि के कोर्ट आदेश करवाकर एक लाख उनसत्तर हजार पांच सौ अड़तीस रुपये की राशि पीड़ित शिकायतकर्ताओं को रिफंड कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
तकनीकी टीम की सफलता :
साइबर सेल टीम पूरी तरह समर्पित एक टेक्निकल टीम है जो अपराधों की तकनीकी गुत्थियाँ सुलझाते हुए पुलिस को आरोपियों तक पहुँचने में मदद करती है तो वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले मामलों में बैंक व पेमेंट ऐप्स के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को राशि लौटाने का भरसक प्रयास करती है।
साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि साइबर सेल टीम द्वारा लगातार साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
चला रहे जागरुकता अभियान:
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सेफ क्लिक सायबर के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस ने जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान व स्थानों पर उक्त अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओ व आमजन को सायबर क्राईम से संबंधित जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2025 से दिनांक 11 फरवरी 2025 तक सेफ क्लिक सायबर जागरुकता विशेष अभियान चलाने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व्दारा स्कूल-कालेजो में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, ग्रामीण कस्बे के हाट-बाजार, शैक्षणिक संस्थाऩों में सायबर जागरुकता लाने के लिए जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी न.पु.अ., व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मनावर एसडीओपी श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.) व्दारा सेफ क्लिक मध्यप्रदेश पुलिस का जनसंवाद अभियान के अन्तर्गत सायबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन मेला मैदान मांगलिक भवन मनावर में किया गया।