बड़वाह। माँ नर्मदा का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव…. 108 दीपों से हुई महाआरती…हजारों श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़…
कपिल वर्मा बड़वाह। मंगलवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव पर जैसे ही 12 बजे वैसे ही हजारो भक्तो के हुजूम ने मात् नर्मदे हर के जय घोष से पुरे तट को गूंज मान कर दिया। माँ मेकल सेवा संस्था के विशाल मंच से आचार्य पंडित गिरजा शंकर अत्रे द्वारा हजारों भक्तो की उपस्थिति में मां की 108 दीपों से महाआरती प्रारम्भ हुई।
मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर नावघाट खेड़ी स्थित उत्तर तट श्रद्धालुओ की आस्था के आगे छोटा पड़ गया। दूर-दूर तक बस नर्मदा के भक्त ही नजर आ रहे थे। प्रवेश मार्ग से लेकर घाट तक महिला पुरुष श्रद्धालुओ की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। चारों और से केवल मात श्री नर्मदे हर के जयघोष ही सुनाई दे रहे थे।
हर कोई मां नर्मदा का दूध से अभिषेक करता हुआ व हलवा प्रसादी का भोग लगाता हुआ दिखाई दे रहा था। मंगलवार को पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। माँ मेकल सेवा संस्था द्वारा सुबह से 501 लिटर दूध से माँ नर्मदा की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर किया।इसके बाद मां नर्मदा की प्रतिमा का मंच पर वेदपाठी पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया गया। दोपहर 12 बजे हजारो हजार श्रद्धालुओ की उपस्थिति में 108 दीपो से मां नर्मदा की संगीतमय महाआरती की गई।
व मात श्री नर्मदे हर के जयघोष के साथ नर्मदाष्टक किया गया। इसके बाद मां नर्मदा की प्रतिमा को सुंदर पालकी में विराजित कर पूरे तट पर धूमधाम से ढोल ढमाको के साथ भ्रमण करवाया गया। इस दौरान एसडीएम पीके अगास्या, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए जायजा लेते रहे। वहीं व्यवस्था को लेकर पुलिस अमला तैनात रहा। सुबह से ही यातायात का भारी दबाव बना रहा जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थित करता नजर आया ।