बड़वानी। समस्त सीईओं एवं सीएमओं सक्रियता से कार्य कर शासकीय योजनाओं के शिविर आयोजन को सफल एवं अर्थपूर्ण सिद्ध करेः- कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित
बड़वानी। रमन बोरखड़े। समस्त जनपद पंचायतों के सीईओं एवं नगरीय निकायों के सीएमओं सक्रियता से कार्य करे क्योंकि शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन एवं जनता तक पहॅंुच आपके माध्यम से ही सुनिश्चित होती है। अलग- अलग योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग रणनीति की आवश्यकता होती है। ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर जहॉ भी शासकीय योजनाओं के शिविर आयोजित किये जाना है। उसकी पूर्व से ही सूचना ग्रामीणों को दी जाये जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणजन इससे लाभान्वित होकर शिविर आयोजन का लाभ उठाये जिससे कि शिविर का आयोजन सफल और अर्थपूर्ण सिद्ध हो सके।
उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर सभागृह बड़वानी में कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने समय सीमा बैठक की समीक्षा के दौरान कहीं। साथ ही लंबित कर्यो को शीघ्र पूर्ण करे।
बैठक मे दिए गए अन्य निर्देश
– आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने कहा कि इसकी समीक्षा राज्य स्तर से होती है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। अतः अच्छे से कार्य कर इसमें प्रगति लाये।
– एनआरसी में भर्ती बच्चों की प्रगति के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि एक डाटा संकलन किया जाये जिससे यह जानकारी दर्ज हो कि कितने कुपोषित बच्चे केन्द्र में भर्ती होने के बाद स्वस्थ्य होकर कुपोषण के कलंक से दूर हुए हैं।
– एसीटीडब्ल्यू और डीपीसी को निर्देशित किया कि छात्रावासों एवं आश्रमों का नियमित रूप से निरीक्षण करवाये साथ ही बच्चों से संवाद भी करे उन्हें कोई समस्या या परेशानी तो नहीं। साथ ही ऐसे आश्रमों एवं छात्रावासों पर तुरंत कार्यवाही करे जहॉ कोई अव्यवस्था पाई जाती है।
– ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी‘‘ योजना की समीक्षा कर निवाली निकाय में कम वितरण को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।
– उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण योजना की समीक्षा कर पात्र लाभर्थियों को संख्यावार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय,संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, एसडीएम राजपुर श्री जितेंद्र पटेल, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसौदिया, समस्त जनपद पंचायत सीईओं नगरीय निकायओं के सीएमओं तहसीदार एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।