सेंधवा। शासकीय स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शुरू
सेंधवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही है। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय से प्रश्न पत्र तैयार होकर आए हैं। बोर्ड पैटर्न परीक्षा कराने का उद्देश्य छात्रो को अभी से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी हो चुकी है। कक्षा 9वी की वार्षिक परीक्षा 5 से 22 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे पहले पहुंचना है। परीक्षा प्रभारी अबरार खान ने बताया कि 3 फरवरी सोमवार को 11वीं का हिंदी का पेपर हुआ है। कक्षा 11वीं में कुल 194 छात्र थे। जिसमें से 185 उपस्थित थे। 9 अनुपस्थित है।