खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। खरगोन जिले को मिला एसटीएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह सिविल हॉस्पिटल के टीबी प्रोग्राम में सेवाएं दे रहे एसटीएस वरिष्ठ उपचार निरीक्षक राकेश खेडेकर को प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपने STS कैडर का प्रदेश अध्यक्ष सर्वसम्मिति से सर्वाधिक वोटों से चुना गया हैं।

बता दे की राकेश खेडेकर एसटीएस बड़वाह को पूरे मध्यप्रदेश का बेस्ट STS का अवॉर्ड भी 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की संचालक आईएएस प्रियंका दास द्वारा भोपाल में पुरस्कृत किया गया था। टीबी प्रोग्राम खरगोन को भारत सरकार से लगातर 2 बार गोल्ड मेडल भी मिल चुका हैं, साथ ही बड़वाह ब्लॉक जिले का सबसे बड़ा टीबी यूनिट है जिसको जिले में प्रोग्राम के लिए रात दिन मेहनत कर के गोल्ड मेडल के लिए अथक सहयोग दिया हैं।

जिसके हर्ष पर बड़वाह ब्लॉक के सीबीएमओ डॉ. राजेंद्र मिमरोट, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.यशवंत इंगला, डॉ.बादल ओसारी, डॉ.दिनेश ठाकुर, डॉ.राजेश मैडा, डॉ. कामाक्षी वर्मा, डॉ.दीपिका पवार , हंसा पाटीदार, डॉ.राहुल आटूडे, मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर , जिला अध्यक्ष ममता हिरवे, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष टीआर कानूडे, राजा शर्मा, समस्त सुपरवाइजर, स्टॉप नर्स, एएनएम की टीम द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!